रजरप्पा. रजरप्पा थाना क्षेत्र के सांडी निवासी डॉ जयदीप कुमार चौधरी रिम्स में एमडी कर रहे हैं. उन्होंने पीजी की वार्षिक परीक्षा में टॉपर बनकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. उनकी उपलब्धि पर रजरप्पा क्षेत्र में हर्ष है. परिजनों में भी खुशी है. छात्र जयदीप के घर पहुंचने पर माता नूनी बाला देवी व पिता कुमुद कुमार चौधरी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी. जयदीप की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी रजरप्पा से हुई है. मैट्रिक में भी जयदीप विद्यालय टॉपर रहे थे. 12वीं की परीक्षा 95 फीसदी अंकों के साथ बोकारो के चिन्मय मिशन स्कूल से पास की. एमबीबीएस की पढ़ाई रिम्स से की. जेपीएससी द्वारा मेडिकल कैडर परीक्षा में सातवां रैंक हासिल किया. उन्हें मेडिकल अफसर के रूप में गिरिडीह में पदस्थापित किया गया. फिर एमडी में रिम्स, रांची के एफएमटी विभाग में चयन हुआ. इसकी वार्षिक परीक्षा में टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल किया. जयदीप ने इसका श्रेय अपने माता, पिता, अपनी पत्नी डॉ प्रेरणा चौधरी व रिम्स के शिक्षकों को दिया है. गौरतलब हो कि डॉक्टर चौधरी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं. इसकी सफलता पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक रोशनलाल चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, गोपाल चौधरी, विक्की चौधरी ने बधाई दी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

