भुरकुंडा. दीपावली की पूर्व संध्या पर पूरा भुरकुंडा बाजार रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हो गया है. लोग बाजार में खरीदारी के लिए उमड़े. दीपावली सोमवार को मनायी जायेगी. लक्ष्मी-गणेश के अलावा कुबेर की पूजा की जायेगी. खरीदारी के लिए बाजार में खचाखच भीड़ रही. लोग देर रात तक पटाखा, मिठाई, पूजन सामग्री, दीया, मिट्टी के खिलौने, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, बर्तन व अन्य सामग्री खरीदते देखे गये. सड़क किनारे भी दुकानें सजी थी. बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही बाइक से आना-जाना भी मुश्किल था. बाजार में फूल व सजावटी वस्तुओं के अलावा झालर लाइट भी खूब बिका. इसके अलावा मिठाई दुकानों पर भी भीड़ रही. लोग अपने शुभचिंतकों को मिठाई देने के लिए पैकिंग करा रहे थे. लड्डू, काजू बर्फी, कलाकंद, सोनपापड़ी की खूब डिमांड रही. शुगर फ्री मिठाइयां भी लोगों की पसंद थी. इसके अतिरिक्त विभिन्न कंपनियों के पैकेजिंग मिठाइयों की भी अच्छी बिक्री रही. दूसरी ओर, दीपावली को लेकर पटाखा बाजार में तेजी रही. बच्चे अपने परिवार संग पटाखा खरीदने पहुंचे थे. फूलझड़ी, अनार, रॉकेट, रंगीन माचिस, चिंगारी, चकरी, सुतली बम, हंटर, जलेबी की कीमतें ज्यादा रहने के बावजूद लोगों ने पर्याप्त पटाखों की खरीदारी की. सोशल मीडिया पर भी लोग एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते रहे. घरों की साफ-सफाई के बाद आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. इधर, धनतेरस के दिन भुरकुंडा गुरुद्वारा के निकट न्यू संगीता ज्वेलर्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो ने किया. मौके पर उदय स्वर्णकार, अभिषेक सोनी, अमन कुमार सोनी, नमन सोनी, अनुज सोनी के अलावा प्रो मनोज सिंह, विनय सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

