कोल इंडिया द्वारा लागू किये गये नये नीति को सांसद के पहल वापस लिये जाने पर कुजू में हुआ अभिनंदन गिरिडीह सांसद व मांडू विधायक का हुआ जोरदार स्वागत कुजू में कोयला व्यवसायियों की एकता से नीति वापस, सांसद व विधायक ने की सराहना फोटो फाइल संख्या 3 कुजू: अतिथियों को फूल माला पहनाकर स्वागत करते कोयला कारोबारी, 3 कुजू ए: चौक से अतिथियों को गाजे-बाजे के साथ ले जाते कोयला कारोबारी कुजू. कोल इंडिया द्वारा समय-समय पर लागू की गईयी नीतियां कोयला व्यवसायियों के लिए शोषणकारी रही हैं, लेकिन कुजू के व्यवसायियों की एकजुटता और तत्परता के कारण हाल ही में लायी गयी एक नीति को वापस लेना पड़ा. यह बात गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर, कुजू में आयोजित झारखंड कोल ट्रेडर्स ट्रस्ट के अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही. सांसद चौधरी ने कहा कि कोयला व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि कुजू क्षेत्र से मेरा पुराना लगाव है, इसलिए यहां के व्यवसायी मेरे अपने हैं. कोल इंडिया की कोई भी नीति यदि व्यवसायियों के हित में नहीं होगी, तो उसे वापस कराने का हरसंभव प्रयास करूंगा. उन्होंने कुजू के व्यवसायियों की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि जिस जज्बे के साथ उन्होंने इस नीति का विरोध किया, उसकी चर्चा आज पूरे कोल इंडिया में हो रही है. विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो ने कहा कि कुजू के व्यवसायियों की चट्टानी एकता और सांसद की पहल से ही साआईएल द्वारा लागू की गई नीति को वापस लिया गया. उन्होंने घोषणा की कि ट्रांसपोर्ट नगर, कुजू में विधायक मद से एक कम्यूनिटी हॉल और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा, जिससे बाहर से आने वाले व्यवसायियों और वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी. समारोह में झारखंड कोल ट्रेडर्स ट्रस्ट के अध्यक्ष काशीनाथ महतो ने भी संबोधित किया और व्यवसायियों की एकता की प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र सिंह ने किया. इस अवसर पर काशीनाथ महतो, रामभजन लाल महतो, तेजनाथ महतो, राजेश्वर गंझू, मुकेश अगरिया, मनोज अग्रवाल, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, धनंजय सिंह, राकेश मेहता रॉक, सुधान सिंह, विजय कुमार साहू, अरविंद कुमार, रवि साहू, आलोक पांडेय, कृष्णा तिवारी समेत बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

