Fire in Rajrappa : रामगढ़ जिले के सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के भूचूंगडीह स्थित बंद पड़े 7 अवैध मुहानों में आज सोमवार की अहले सुबह भीषण आग लग गयी. आग की उंची-उंची लपटें देख लोग दहशत में आ गये. पूरे आसमान में काले धुंए का गुब्बार छा गया. इधर आग बुझाने मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन भी जर्जर और संकीर्ण रास्ता होने के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी.
कई दिनों पूर्व ही लगी थी आग
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले से ही यहां आग लगी हुई थी, लेकिन आज सोमवार की अहले सुबह आग ने भयावह रूप ले लिया. भूचूंगडीह गांव के लोग भयावह आग की लपटें देख हैरान-परेशान हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सीसीएल अधिकारियों के साथ रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
भैरवी नदी में पंप मशीन लगा कर आग बुझाने का प्रयास
घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार, एसडीओ अनुराग तिवारी, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल के पास जाकर देखा कि किन-किन मुहानों में आग लगी है. जायजा लेने के बाद आग पर काबू पाने के लिए उपायुक्त ने स्थानीय अधिकारियों को भैरवी नदी में पंप मशीन लगा कर पानी को इन मुहानों के अंदर डालने का निर्देश दिया. इधर मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन जर्जर और संकीर्ण रास्ता होने के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच पायी. घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही अग्निशमन वाहन को खड़ा रखना पड़ा.
इसे भी पढ़ें
गुमला में नक्सलियों का सफाया, अब पलायन भूल जैविक खेती कर आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं
बोकारो मुठभेड़ पर बोला गृह मंत्रालय- नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के अभियान को मिली बड़ी सफलता