-सऊदी अरब क्रिकेट टीम से खेलते हैं गोला के नवाजिश -गृहनगर पहुंचे, अपने स्कूल के बच्चों संग शेयर किया अनुभव 17 आर -25 मौके पर मौजूद इंटरनेशनल खिलाड़ी गोला. गोला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सोसोकला के पूर्व छात्र नवाजिश अख्तर ने सऊदी अरब क्रिकेट टीम में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वह राइट हैंड बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल हैं. वह अपने पुराने विद्यालय पहुंचे. यहां विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नवाजिश अख्तर ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा किया. उन्हें मेहनत, अनुशासन तथा निरंतर अभ्यास का संदेश दिया. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ खेल में भी रुचि रखने को कहा. जिस क्षेत्र में मन लगता है, उसी में ज्यादा ध्यान लगाने को कहा. विद्यालय परिसर में उन्होंने पौधरोपण भी किया. बच्चों के बीच चाकलेट का भी वितरण किया. उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए आर्थिक सहयोग भी किया. उन्होंने कहा कि यह योगदान उन बच्चों के लिए है, जो शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं. इससे पूर्व, विद्यालय परिवार ने नवाजिश अख्तर का स्वागत किया. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी, प्रधानाध्यापक लखन राम रविदास, तस्लीम अंसारी, मुख्तार अंसारी, झूलन महतो, अली इमाम, तनवीर आलम, प्रमोद चौधरी, हसन इमाम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

