22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.. भगवान शिव की भक्ति से मिलती है शक्ति : पीयूष

चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोंढ़ गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भोक्ताओं ने लोटन सेवा दिया.

फोटो फाइल : 18 चितरपुर एफ – कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि व अन्य :- सोंढ़ में आस्था व भक्ति के साथ मना मंडा पर्व रजरप्पा. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोंढ़ गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भोक्ताओं ने लोटन सेवा दिया. साथ ही भगवान शिव व माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की. बुधवार रात में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के युवा नेता पीयूष चौधरी ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की भक्ति से हमें शक्ति मिलती है. सच्ची आस्था व भक्ति से बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है. तत्पश्चात पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा अहले सुबह तक आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. जहां आस-पास क्षेत्र के लोगों ने छऊ नृत्य का आनंद लिया. उधर अहले सुबह भोक्ताओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्ति का परिचय दिया. साथ ही बनस झूला झूल कर लोगों पर भक्ति के फूल बरसाये. मौके पर युवा आजसू रामगढ़ जिला सह प्रभारी सुबीन तिवारी, बिशु रजवार, अरुण कुमार, विजय साव, कृष्णा कुमार, विक्की, विनय नायक, अनिरुद्ध कुशवाहा, नीरज नायक, राजेश महतो, आलेश महतो, कमलेश महतो, किष्टो महतो, शत्रुघ्न महतो, मोतीलाल महतो सहित कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें