12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपक की रोशनी से जगमगायेगा रामगढ़, लोगों ने की खरीदारी

दीपक की रोशनी से जगमगायेगा रामगढ़, लोगों ने की खरीदारी

:::दीपावली का जश्न मनाने को लेकर युवा बेताब, पटाखों की आवाज गूंजेंगी.

रामगढ़. जिले के लोगों ने दीपावली की तैयारी पूरी कर ली है. शहर में छोटी दीपावली शुरू हो गयी है. दीपावली बाजार में रविवार को खरीदारों की काफी भीड़ रही. आम दिनों की अपेक्षा बाजार में हर लोग दीपावली से संबंधित सामान की खरीदारी कर रहे थे. दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए थे. शहर के बाजार में पटाखा, सजावट के सामान, दीया, घरौंदा, पूजा सामान, फूल की लरी की दुकानें लगी हुई थी. सुभाष चौक, ब्लॉक चौक, चट्टी बाजार, टायर मोड़, रांची रोड़ समेत शहर के अन्य स्थानों पर दीपावली बाजार को लेकर दुकानें सजी हुई हैं. रामगढ़ बाजार में दीपक की बिक्री हो रही है. बाजार में एक रुपये में छोटा दीपक, दस रुपये में बड़ा दीपक, बीस रुपये में कलश बिक रहा था. लक्ष्मी -गणेश की मूर्ति, घोड़ा, हाथी की मूर्ति 50 रुपये से लेकर 950 रुपये की मूर्ति बाजार में उपलब्ध है. झालर फूल 20 रुपये से दो सौ रुपये, गुलाब फूल 280 से 350, गेंदा फूल 90 से 150 रुपये में बिक रहे थे. इलेक्ट्रॉनिक सामान में बल्ब की लड़ी 50 रुपये, रंगीन लाइट 30 से दो हजार में बिक रहे थे. दीपावली में मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाने के लिए भी लोग फूलों की खरीदारी कर रहे थे. सुशीला देवी ने बताया कि फूलों के दाम में काफी उछाल रहता है. फूलों की बिक्री काफी अधिक हो रही है. गुलाब, गेंदा, कमल और अन्य फूल लोग अधिक खरीद रहे हैं. दीपावली के अवसर पर इस बार रामगढ़ शहर के बाजार में रोशनी की लड़ियों के साथ इको फ्रेंडली, ग्रीन पटाखे, बिक रहे हैं. पटाखा बाजार में दुकानदारों ने सामान्य पटाखों से लेकर ग्रीन पटाखों को भी सजा कर रखा है. पटाखा दुकानदार रमेश ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी तेज आवाज के पटाखों की मांग बढ़ी है.

स्वादिष्ट मिठाइयों की भी खरीदारी : रामगढ़ शहर की सभी मिष्ठान दुकानों में मिठाई की खूब बिक्री हो रही है. दीपोत्सव की खुशियां पटाखा के बदले मिठाई बांट कर भी कई लोग करने वाले हैं. ड्राई फ्रूट के पैकेट की भी बिक्री बाजारों में हो रही है. रंजू देवी ने बताया कि दीपावली पर घरों में अलग-अलग पकवान बनायेंगे. आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि रामगढ़ की हवा में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. दीपावली पर पटाखों के कारण प्रदूषण और बढ़ेगा. प्यार और खुशियों की साझेदारी वाली दीपाली मनायें.

अग्निशामक विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया : अग्निशामक विभाग की ओर से शहर में रविवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. फायर स्टेशन रामगढ़ के पदाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि रामगढ़ फायर स्टेशन में तीन दमकल हैं, जो हर परिस्थिति के लिए तैयार है, लेकिन पटाखा छोड़ते समय सावधानियां भी बरतनी होगी.

दीपावली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : रामगढ़ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ हरेंद्र चंद्र महतो ने बताया कि दीपावली के दिन चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में इमरजेंसी में उपलब्ध रहेंगे. इमरजेंसी टीम का भी गठन किया गया है. इसमें चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, एंबुलेंस सेवा, आइसीयू विभाग के लोग काम करेंगे. सदर अस्पताल में बर्न वार्ड नहीं है, लेकिन वैसे मरीजों के लिए इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.

सुरक्षा व ट्रैफिक पर भी है विशेष निगरानी : सदर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का रूट चार्ट बनाया गया है. शहर में भारी वाहनों के लिए समय का निर्धारण किया गया है. बस, ट्रक, मालवाहक गाड़ी विभिन्न मार्गों से शहर आने व बाहर निकलने के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित है. पैट्रोलिंग टीम भी शहर में भ्रमणशील रहेगी.

महत्वपूर्ण फोन नंबर : जरूरत पड़ने पर मुख्य नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. उपायुक्त 9431146500, एसपी रामगढ़ 9431706113, एसडीओ 9431146488, रामगढ़ थाना प्रभारी 9431706319, सिविल सर्जन 9835120018, फायर स्टेशन 9304953422, इमरजेंसी नंबर 112 पर लोग संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel