अग्रसेन स्कूल में मना दीपावली और छठ महोत्सव. भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शनिवार को दीपावली एवं छठ महोत्सव का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ग्राम विकास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य सिद्धिनाथ सिंह, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया व प्राचार्य विवेक प्रधान ने किया. रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने धनतेरस, भूत चतुर्दशी, राम दरबार, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा, भाई दूज, गोधन पूजा, चित्रगुप्त पूजा, छठ पूजा की झांकी प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति की गहराई से परिचित कराया. मुख्य अतिथि सिद्धिनाथ सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे जीवन के हर त्योहार में जीवित है. निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण व संस्कृति-संवर्धन का प्रयास किया गया है. आयोजन को सफल बनाने में साधना सिन्हा, सोनम खातून, दीपिका तिवारी, कुमुल कुमार, दीपशिखा कुमारी, वंदना कुमारी, मम्पी पाल, नीलू श्रीवास्तव, विजय शर्मा, रितिका, बसंत कुमार, लीलेश्वर पांडेय, उषा कुमारी, प्रोन्नति मुखर्जी, शालू कुमारी, कुसुम कुमारी का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

