जर्जर पुल की होगी मरम्मत, डीपीआर तैयार, सीसीएल देगी राशि गिद्दी. दीपावली पर क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है. लंबे समय से जर्जर गिद्दी-भुरकुंडा दामोदर पुल की अब मरम्मत होगी. यहां पर नया पुल का निर्माण किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग को निर्माण कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके लिए आवश्यक राशि सीसीएल कंपनी उपलब्ध करायेगी. विभाग विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रहा है. अरगड्डा जीएम एसके झा ने शनिवार को गिद्दी-भुरकुंडा जर्जर दामोदर पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सीसीएल के आला पदाधिकारी इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग से सभी बिंदुओं पर बातचीत कर चुके हैं. डीपीआर के बाद अन्य कागजी कार्रवाई पूरी की जायेगी. इसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू होगा. सीसीएल कंपनी इस पर लगभग 25-30 करोड़ रुपये खर्च करेगी. मौके पर गिद्दी परियोजना के सिविल विभाग के अधिकारी यासिर खान, अरुण कुमार सिंह, चंदन सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

