रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर स्थित काली मंदिर प्रक्षेत्र के अष्ट मंदिर में गुरुवार रात कई दान पेटी को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस संदर्भ में मंदिर परिसर की देख-रेख कर रहे अजय कुमार ने रजरप्पा थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि शिव मंदिर, भगवान गणेश, मां मनसा, वटुक भैरव, राधा-कृष्ण, भगवान हनुमान, षोड़सी मां अष्ट मंदिर में रखे गये दान पेटी का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने यहां से पैसे की चोरी कर ली. हालांकि, छह दान पेटी से कितने राशि की चोरी हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है