21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में कांग्रेस पार्टी निरंतर सशक्त हो रही है : केशव महतो

झारखंड में कांग्रेस पार्टी निरंतर सशक्त हो रही है : केशव महतो

प्रतिनिधि, गिद्दी कांग्रेस के बैनर तले रविवार को अरगड्डा सामुदायिक भवन में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में आजसू के जिला पदाधिकारी रंधीर गुप्ता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत किया. समारोह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झारखंड में लगातार सशक्त हो रही है. पार्टी के पुराने व नये लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. यह कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि रंधीर गुप्ता काफी ऊर्जावान हैं. उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार हर मोरचे पर बेहतर कार्य कर रही है. समारोह में पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू, रामगढ़ विधायक ममता देवी, राजीव रंजन, शहजादा अनवर, राकेश किरण महतो, बजरंग महतो ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वाले रंधीर गुप्ता ने कहा कि हम शुरू से ही कांग्रेसी रहे हैं. कुछ वर्ष से हम दूसरे दल में थे. वहां हमें मन नहीं लग रहा था. वहां काम करने की आजादी नहीं थी. अरगड्डा-सिरका में पेयजल सहित कई समस्याएं हैं. इन मुद्दों को उठायेंगे. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने की. संचालन सीपी संतन व पंकज तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शमसुद खान ने किया. इस अवसर पर बलजीत सिंह बेदी, शांतनु मिश्रा, रियाज अहमद, मंजू जोशी, अनु विश्वकर्मा, सुषमा देवी, अंजली, मधु, दीपा, दिनेश मुंडा, धीरेंद्र सिंह, गरीबा भुइयां, गोपाल मुंडा, प्रकाश करमाली, अनिल चौधरी, मो हसीबुल अंसारी, अरुण, हुसैना बानो, हुसैन खान, सलीम अंसारी, दशरथ मिस्त्री, फिरोज उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel