फोटो फाइल : 3 चितरपुर डी – कार्यक्रम में शामिल बीइइओ व अन्य रजरप्पा. पीएम पोषण योजना के तहत विद्यालयों की रसोइयों में पाक-कला, स्वच्छता और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन बुनियादी विद्यालय चितरपुर में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी इंशा अल्लाह शामिल हुए. प्रतियोगिता में चितरपुर और दुलमी प्रखंड के संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता विद्यालयों की रसोइया-सह-सहायिकाओं ने भाग लिया. स्वाद, पौष्टिकता, स्वच्छता और प्रस्तुति के मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय चटाक की रूपा देवी ने विजेता (बेस्ट कुक) का ताज अपने नाम किया. वहीं प्राथमिक विद्यालय सेवई की रूबी कुमारी उपविजेता रहीं. बीइइओ ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल रसोइयों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि बच्चों को स्वच्छ, पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है. कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता रसोइयों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड साधन सेवी प्रिया कुमारी, सीआरपी हिरु प्रजापति के अलावा बाल संसद के प्रधानमंत्री, पोषण मंत्री और स्वच्छता मंत्री ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर सीआरपी रामविलास, शिक्षक सुनील प्रसाद, चंद्रदेव साव, पवन चौधरी, शहनवाज अहमद, राहुल कुमार, महता सुनील प्रसाद, तथा अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

