15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहाय-खाय के साथ आज से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व

नहाय-खाय के साथ आज से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व

प्रतिनिधि, भुरकुंडा

नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो जायेगा. मंगलवार को छठव्रती अरवा चावल के साथ चना दाल व लौकी का सेवन कर व्रत की शुरुआत करेंगे. बुधवार की शाम को खरना पूजन किया जायेगा. छठव्रती गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देंगे. शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ महापर्व संपन्न हो जायेगा. महापर्व को लेकर क्षेत्र में काफी उल्लास है. छठ समितियां अपने-अपने घाटों की जोरशोर से सफाई में जुट गयी हैं. रविवार को भुरकुंडा नलकारी घाट, दोमुहान घाट, दत्तो दामोदर घाट, रिवर साइड दामोदर घाट, बलकुदरा नलकारी घाट, आइएजी डैम, लपंगा घाट पर पहले चरण में जेसीबी से साफ-सफाई का काम किया गया. छठ समितियों ने बताया कि घाट पर लाइट लगाने, साज-सजावट, तोरण द्वार समेत अन्य जरूरी तैयारियों को भी बुधवार तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलावा घाटों पर छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने वाली विभिन्न समाजसेवी संस्था भी सक्रिय दिख रही हैं. बताया कि इस बार भी पूजन सामग्री, दूध, फल का वितरण किया जायेगा. अलाव की भी व्यवस्था की जायेगी.

अब तक साफ नहीं हुआ है रास्ता : विभिन्न कॉलोनियों से छठ घाट तक जानेवाले रास्तों पर गंदगी का अंबार है. कचरे के ढेर से बदबू उठ रही है. सीसीएल प्रबंधन व पंचायत प्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं है. यदि रास्ते की सफाई नहीं हुई, ताे छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी. गुरुद्वारा रोड, थाना चौक, जवाहर नगर, बंगला कुआं, सरदार मुहल्ला, सौंदा डी हुसैनीनगर, सीसीएल साैंदा के रास्तों पर गंदगी का ढेर देखा जा सकता है.

रेलवे घाट की हुई साफ-सफाई : छठ को लेकर पतरातू रेलवे कॉलोनी स्थित दामोदर घाट की सफाई की गयी. निशांत सिंह के नेतृत्व में लोगों ने सफाई कार्य किया. जगह-जगह रोशनी व तोरण द्वार भी लगाये जा रहे हैं. निशांत ने कहा कि श्रद्धालुओं के सहयोग में समिति के सदस्य सक्रिय रहेंगे. सफाई कार्य में धनंजय सिंह, विशाल पटेल, सुनील पाठक, संतोष नेता, किशोर राम, राजेश, रवि सिंह, पवन सिंह, बिट्टू सिंह, संदीप सिन्हा, धर्मवीर पटेल, विष्णु कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel