पतरातू. सामाजिक संस्था राष्ट्र संचेतना कार्यकारिणी की बैठक संस्था के अध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में पतरातू में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 व 28 अक्तूबर को पतरातू डैम स्थित घाट पर छठ महापर्व का आयोजन किया जायेगा. अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने सभी सदस्यों से छठ की तैयारी में जुट जाने की अपील की. बताया गया कि डैम किनारे स्थित छठ घाट की सफाई एवं विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि छठ घाट पर सात घोड़े पर सवार भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. 27 अक्तूबर की रात में जागरण, झांकी और शाम में गंगा महाआरती का आयोजन किया जायेगा. बैठक का संचालन संस्था के सचिव दिलीप प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन राजाराम प्रजापति ने किया. बैठक में अनिल राय, रंजन कुमार भगत, संजीव कुमार बावला, रिद्धि राज, किशोर कुमार महतो, सुरेंद्र करमाली, दशरथ कुर्मी, शैलेंद्र कुमार, राहुल कुमार सिंह, कुमार ऋषिराज, विजय कुमार सिंह, सोनू कुशवाहा शौर्य, अजीत प्रसाद, विजय कुमार राय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

