उरीमारी. विस्थापित समिति न्यू बिरसा पोटंगा की बैठक पोटंगा में हुई. अध्यक्षता सचिव जीतन मुंडा ने की. संचालन झामुमो जिला उपाध्यक्ष मोहन सोरेन ने किया. बैठक में विस्थापितों की लंबित रोजगार समस्या पर चर्चा की गयी. समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बिरसा पीओ सुबोध कुमार द्वारा बिरसा परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी कार्तिक माइनिंग व सैनिक कंपनी को बेरोजगार विस्थापितों को रोजगार देने के संबंध में पत्र निर्गत किया गया है. इस पत्र में कंपनी को सात दिनों के अंदर विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर रोजगार नहीं मिला, तो 13 जनवरी से न्यू बिरसा परियोजना का चक्का जाम कर दिया जायेगा. बैठक में संजय करमाली, विनोद हेब्रम, रवींद्र सोरेन, पंकज हेंब्रम, अजय करमाली, विजय सोरेन, आनंद बेसरा, अजय बेसरा, प्रेम सोरेन, बंशीलाल मुर्मू, अनुज मुंडा, सुखराम बेसरा, दिनेश मुंडा, चंद्रदेव मुंडा, मिथुन सोरेन, भोला सिंह, अजय गंझू, विजय टुडू, सुनील सोरेन, बाबू गंझू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

