36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव मना

रामगढ स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में श्रीदिगंबर जैन समाज रामगढ़ के द्वारा धूमधाम से भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार को मनाया गया.

फोटो फाइल 21आर-डी-भगवान महावीर की झांकी व महिलायें. फोटो फाइल 21आर-ई-शोभा यात्रा में शामिल जैन समाज के लोग. रामगढ़. रामगढ स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में श्रीदिगंबर जैन समाज रामगढ़ के द्वारा धूमधाम से भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार को मनाया गया. इसे लेकर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इससे पूर्व सर्वप्रथम श्रीजी का अभिषेक व शांति धारा किया गया. भगवान महावीर स्वामी की मूलनायक प्रतिमा, प्राचीन प्रतिमा, पांडुशीला पर विराजवान अष्ट धातु की प्रतिमा पर स्वर्ण कलश से जलाभिषेक इंद्रमणि देवी, चूड़ीवाल ललीत चूड़िवाल, विद्याप्रकाश पदमचंद छाबड़ा, राजेंद्र राजेश चूड़ीवाल ने किया. भगवान आदिनाथ स्वामी पर जलाभिषेक हीरामणि देवी चूड़ीवाल, सुशील चूड़ीवाल, भगवान पारसनाथ स्वामी पर जलाभिषेक मांगीलाल अशोक चूड़ीवाल, शांतिधारा इंद्रमणि देवी चूड़ीवाल, ललित चूड़ीवाल, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार चूड़ीवाल ने किया. श्री दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी सुबह श्रीदिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर थाना चौक, गोला रोड, चट्टी बाजार, लोहार टोला, शिवाजी रोड, सुभाष चौक होते हुए दिगंबर जैन मंदिर वापस पहुंची. शोभा यात्रा में आकर्षक केंद्र झांकी में श्रीजी साक्षात विराजमान थे. भगवान महावीर का संदेश अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है, जियो और जीने दो का संदेश शोभायात्रा में दिया गया. इसके साथ ही महावीर स्वामी के पंचशील सिद्धांत अहिंसा, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, सत्य व अपरिग्रह के संदेश को भी सभी तक पहुंचाया गया. मौके पर समाज अध्यक्ष मानिक चंद जैन पाटनी, सचिव नागरमल गंगवाल, कोषाध्यक्ष जंबू जैन, मीडिया प्रभारी राहूल जैन पाटनी, नरेंद्र छाबडा, जीवन मल जैन, राजू सेठी, ललित चुरीवाल, देवेंद्र गंगवाल, नीरज सेठी, राजु पाटनी, राजेंद्र चूड़ीवाल, मांगीलाल चूड़ीवाल, आनंद जैन, अजय जैन, पदमचंद सेठी, विनोद रावणका, अशोक काला, अशोक कुमार जैन, संजय जैन, मनोज काला, सुशील चूडीवाल, ललीत गंगवाल, सुभाष पाटनी, शांतिलाल सेठी, नितिन पाटनी, प्रदीप पाटनी, अजय पाटनी, विकाश सेठी, अनिल रापड़िया, दिलीप रपरिया, मनोज जैन सहित काफी संख्या में समाज की महिला-पुरुष महोत्सव में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें