20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ की टीम ने 12 घंटे तक अधिकारियों, कर्मियों व लिफ्टरों से की पूछताछ

सीबीआइ की टीम ने 12 घंटे तक अधिकारियों, कर्मियों व लिफ्टरों से की पूछताछ

गिद्दी (हजारीबाग). सीबीआइ की टीम ने गिद्दी परियोजना कार्यालय में लगभग 12 घंटे तक अधिकारियों, कर्मचारियों व लिफ्टरों से पूछताछ की. इसके बाद टीम यहां से गुरुवार की रात 10 बजे के आस-पास रवाना हो गयी. सूत्रों से पता चला है कि सीबीआइ ने किसी का कोई मोबाइल जब्त नहीं किया है, लेकिन सीबीआइ की जांच से यहां के मजदूरों व अधिकारियों में खौफ है. गिद्दी में शुक्रवार को आम दिनों की तरह लोकल सेल की गाड़ियों में कोयला लदाई का कार्य हुआ. सीबीआइ की टीम ने गिद्दी के एक अधिकारी व दो कर्मियों का मोबाइल खंगाला. सीबीआइ ने मोबाइल से हुई डिजिटल लेन-देन के संदर्भ में उनसे पूछताछ की. कर्मियों व अधिकारी ने इसका जवाब उन्हें दिया. इसके अलावा सीबीआइ की टीम ने कई अधिकारियों, कर्मियों व लिफ्टरों से मोबाइल नंबर व कई जानकारी ली है. सीबीआइ की टीम गिद्दी के कुछ कोयला लिफ्टर व सेल समिति के लोगों को खोज रही थी, लेकिन वह लोग उनके समक्ष उपस्थित नहीं हुए. सीबीआइ की टीम एक सप्ताह के अंदर अरगड्डा क्षेत्र की तीन परियोजनाओं में लोकल सेल की तमाम गतिविधियों की जांच की है. सीबीआइ की इस कार्रवाई से सीसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों में लोकल सेल समिति, लिफ्टर, अधिकारी व कर्मचारी अब सतर्क हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें