भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के 120 विद्यार्थियों व 15 शिक्षकों के दल ने झारखंड व ओडिशा के पर्यटन व धार्मिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया. पांच दिवसीय दौरे में बच्चों को देश की समृद्ध सांस्कृतिक, धार्मिक व वैज्ञानिक विरासत को नजदीक से देखने-समझने का मौका मिला. विद्यार्थियों ने पुरी स्थित गोवर्धन मठ का दर्शन किया व जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी से मिले. इसके बाद जगन्नाथपुरी मंदिर में बच्चों ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया. महाभोग ग्रहण किया. कोणार्क के विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का भी भ्रमण किया. बच्चों ने चंद्रभागा समुद्र तट के प्राइवेट गोल्डन बीच पर खूब मौज-मस्ती की. वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठाया. भुवनेश्वर में प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर का दर्शन किया. नंदन-कानन चिड़ियाघर का भ्रमण किया. रोपवे की सवारी भी की. बच्चे भुवनेश्वर स्थित साइंस सिटी भी गये. महात्मा गांधी के म्यूजियम का भी दौरा करते हुए उनसे जुड़ी बातों को जाना. जमशेदपुर में बच्चों ने जुबली व निको पार्क का भी भ्रमण किया. बच्चों ने देवड़ी मंदिर का भी दर्शन किया. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि यह यात्रा विद्यार्थियों के लिए सीख, अनुभव व आनंद से भरा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

