:::नगर निकाय चुनाव को दलीय आधार पर इवीएम से करायें : रोशनलाल चौधरी रामगढ़. भाजपा ने नगर निकाय चुनाव कराने सहित अन्य मांगाें को लेकर बुधवार को नगर परिषद रामगढ़ कार्यालय के समीप विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि निकाय चुनाव नहीं कराने के पीछे सरकार की नीयत सिर्फ लूट खसोट की है. केंद्र सरकार की योजना धरातल पर नहीं होने से विकास ठहरा हुआ है. झारखंड सरकार को समय, दलीय आधार और इवीएम से चुनाव कराना चाहिए. नगर निकाय चुनाव अविलंब नहीं कराने की स्थिति में भाजपा आंदोलन करेगी. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टुनू गोप ने कहा कि हेमंत सरकार की मंशा चुनाव कराने की नहीं है. बार-बार उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी नगर निकाय चुनाव को टाल रही है. धरना-प्रदर्शन के बाद सौंपा गया मांग पत्र : धरना-प्रदर्शन के बाद नगर परिषद को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें लंबित नगर निकाय चुनाव अविलंब कराने, दलीय आधार पर इवीएम से चुनाव कराने की मांगें शामिल हैं. कार्यक्रम के संयोजक महामंत्री राजू चतुर्वेदी थे. मंच संचालन महामंत्री विजय जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन अबू हसन ने किया. धरना-प्रदर्शन में रणंजय कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ संजय सिंह, डॉ प्रो संजय प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह, संजीव कुमार बाबला, राजीव जायसवाल, मनोज गिरी, रंजन फौजी, राजू कुशवाहा, महेंद्र प्रजापति, रूपा देवी, सुशांत पांडे, नूतन महतो, राजेश कुमार, रीति श्रीवास्तव, लक्ष्मी देवी, प्रिया करमाली, शीतल सिंह, राजीव रंजन, भीम सेन चौहान, उमेश प्रसाद, अमरेंद्र गुप्ता, इलारानी पाठक, मणिशंकर ठाकुर, राजेश ठाकुर, रामसहाय बेदिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

