7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी आदेश की अवहेलना : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़कीपोना में लटका रहा ताला

सरकारी आदेश की अवहेलना : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़कीपोना में लटका रहा ताला

:::शिक्षकों को स्कूल अवधि सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्यालय में रह कर गैर शैक्षणिक कार्यों के निष्पादन का है आदेश : जांच में बंद पाया गया विद्यालय, भेजा जायेगा स्पष्टीकरण : जिला शिक्षा पदाधिकारी चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़कीपोना में बुधवार को सरकार के निर्देशों की अनदेखी का मामला सामने आया है. सुबह 11 बजे तक विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका रहने से न केवल अन्य शिक्षकों को परेशानी हुई, बल्कि सरकारी आदेशों के अनुपालन पर भी सवाल खड़े हो गये हैं. शिक्षा विभाग के सचिव ने शीतलहर और ठंड को देखते हुए आठ जनवरी तक बच्चों के लिए विद्यालय बंद रखने का निर्देश दिया है. सभी शिक्षकों को स्कूल अवधि सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्यालय में उपस्थित रह कर गैर शैक्षणिक कार्यों के निष्पादन का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कविता करमाली के नहीं पहुंचने के कारण विद्यालय का ताला नहीं खुला. इससे अन्य शिक्षक विद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सके और उन्हें बड़कीपोना स्थित मध्य विद्यालय में रहना पड़ा. इस मामले में प्रधानाध्यापिका कविता करमाली ने कहा कि हम सभी शिक्षक मध्य विद्यालय में रह कर शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कार्य कर रहे थे. प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल में डाटा इंट्री के लिए आंकड़ा संग्रह तथा नव साक्षरता परीक्षा को लेकर गांव भ्रमण जैसे कार्य किये जा रहे थे. इन्हीं कारणों से उत्क्रमित उच्च विद्यालय का ताला समय पर नहीं खोला जा सका. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी ने कहा कि विद्यालय बंद रहने की सूचना मिलने पर विभागीय स्तर पर जांच करायी गयी. जांच में विद्यालय बंद पाया गया है. इस मामले में प्रधानाध्यापिका को स्पष्टीकरण भेजा जायेगा. इसके बाद आगे की विभागीय पहल की जायेगी. शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो इंशा अल्लाह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विद्यालय की भौतिक स्थिति की जांच की गयी. इसमें विद्यालय बंद पाया गया. इस संबंध में तैयार जांच रिपोर्ट संबंधित उच्च अधिकारियों को सौंप दी गयी है. विद्यालय की छवि हो रही है खराब : मुखिया बड़कीपोना पंचायत के मुखिया अरविंद सिंह ने कहा कि विद्यालय की छवि लगातार खराब हो रही है. इससे पूर्व भी 20 नवंबर 2025 को प्रधानाध्यापिका समेत कई शिक्षक विद्यालय से नदारत पाये गये थे. विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है. ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel