3 पीटीआर ए में ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीण पतरातू. पालू पंचायत की विरसी देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली मनरेगा राशि की अवैध निकासी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पालू पंचायत के टोकीसूद, टेरपा, पालू, रोचाप समेत किरीगढ़ा गांवों में लाभुकों की जानकारी के बिना ही पंचायत के रोजगार सेवक व बिचौलियों द्वारा मनरेगा की राशि की पूरी निकासी कर ली गयी है. बताया गया कि कई मामलों में राशि को अन्य मनरेगा कार्डधारकों के खातों में डालकर निकाल लिया गया. ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये तथा प्रभावित लाभुकों को उनका हक व राशि वापस दिलाई जाये. इन ग्रामीणों का निकासी हुआ है पैसा आवास योजना में बरसी देवी, पति हरखू उरांव, शनिचरिया देवी, पति स्व मुन्ना मुंडा, रविंद्र महतो पिता, बिंदेश्वर महतो, ललिता देवी, पति विनोद भुइयां, प्रिया देवी, पति मनोज भुईयां, गुंजा देवी पति मनोज भुईयां, वासुदेव नायक पिता मनीराम नायक, शीला देवी पति देवन उरांव, बंधन भुईयां पिता मुजूआ भुइयां, सुधु भुईयां पिता पुसन भुइयां का पैसा निकासी हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

