गोला. गोला प्रखंड की ऊपरबरगा, सरगडीह व नावाडीह पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी, विशिष्ट अतिथि सीओ सीताराम महतो, बीडीओ सुधा वर्मा, थाना प्रभारी अशोक कुमार, जिप सदस्य रेखा सोरेन, मुखिया जीतलाल टुडू, प्रभाष प्रकाश सिंह व राजकिशोर कोटवार ने किया. विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत व गांव स्तर पर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना तथा योजनाओं से नये लाभुकों को जोड़ना है. तीनों पंचायतों में पांच जाति प्रमाण पत्र, चार आय प्रमाण पत्र, चार जन्म प्रमाण पत्र, 31 नये राशन कार्ड, पांच स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, 73 वृद्धा पेंशन, दो विकलांग पेंशन तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के 75 आवेदन प्राप्त हुए. आवेदनों का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया गया. गोद भराई एवं परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

