14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पतियों के हस्तक्षेप को रोकें

कई जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में नहीं लिया हिस्सा रामगढ़ : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन सोमवार को रामगढ़ में प्रखंड मुख्यालय के सभागार में किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी थीं. डीडीसी सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, श्रम अधीक्षक रमेश कुमार सिंह, सीओ राजेश […]

कई जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में नहीं लिया हिस्सा
रामगढ़ : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन सोमवार को रामगढ़ में प्रखंड मुख्यालय के सभागार में किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी थीं. डीडीसी सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, श्रम अधीक्षक रमेश कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार, प्रखंड प्रमुख नारायण करमाली, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोहन लाल, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अंबुज महतो व जेई अवध प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था से ही देश का विकास संभव है.
क्योंकि देश की ज्यादा आबादी गांवों में ही बसती है. ग्राम सभा को काफी अधिकार दिये गये हैं. इसके लिए जन प्रतिनिधियों को जागरुक होने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने महिला जन प्रतिनिधियों को जागरूक हो कर सामने आने की अपील की. उपायुक्त ने मुखिया पतियों के हस्तक्षेप पर रोक लगाने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि जन प्रतिनिधि केवल सड़क, गली व नाली पर ध्यान न दें बल्कि शिक्षा पर विशेष ध्यान दें.
सभी स्थायी समितियों को सक्रिय करने की भी बात भी उन्होंने कही.
समारोह की सूचना नहीं मिलने पर जिप अध्यक्ष नाराज : पंचायती राज दिवस समारोह की सूचना जन प्रतिनिधियों को नहीं दिये जाने से जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो नाराज हो गये. उन्होंने कहा कि समारोह की सूचना उन्हें अथवा किसी भी जिप सदस्य को पूर्व में नहीं दी गयी थी. सोमवार को दिन के 11 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होना था.
आधा घंटे पहले जिप सदस्यों को फोन पर सूचना दी गयी. श्री महतो ने कहा कि उन्हें तो फोन पर भी सूचना नहीं दी गयी. सूचना पाकर दो जिप सदस्य अन्नु देवी व सुनीता देवी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. लेकिन देर से कार्यक्रम प्रारंभ होने की वजह से वे भी कार्यक्रम में बगैर हिस्सा लिये लौट गयीं. जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि जनप्रतिनियों को उपेक्षित कर पंचायती राज व्यवस्था कैसे सफल होगा. उन्होंने कहा कि जिला में अफसरशाही हावी हो गयी है. इसकी शिकायत मंत्री व मुख्यमंत्री से की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें