एक सप्ताह स्कूल व दो सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलेगा अभियान
जैपनीज इंसेफ्लाइटिस एक गंभीर बीमारी : डॉ सुनील उरांव
रामगढ़. राजकीय उच्च विद्यालय कैथा परिसर में सोमवार को जैपनीज इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि डीडीसी रामगढ़ सुनील कुमार ने अभियान की शुरूआत की. उन्होंने ने कहा कि सरकार ने जैपनीज इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. इसमें एक से 15 वर्ष के सभी स्कूली बच्चों का टीका दिया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ सुनील उरांव ने कहा कि जैपनीज इंसेफ्लाइटिस एक गंभीर बीमारी है.
इसमें मस्तिष्क में सूजन हो जाता है. यह मच्छर के काटने से होता है. इसमें मरीज को तेज सिरदर्द, बुखार व उलटी होता है. समय पर उपचार नहीं होने पर रोगी के लिए यह जानलेवा हो सकता है. यह तीन सप्ताह अभियान चलेगा. एक सप्ताह स्कूल व दो सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्र में चलाया जायेगा. मौके पर डीआरसीएचओ डॉ अशोक कुमार पाठक, डीएस डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, डीपीएम डीबी श्रीवास्तव, डीएएम अजीत कुमार, आनंद गुप्ता, खेमलाल महतो, अशोक ठाकुर, मनोज कुमार, एएनएम मीना सिन्हा, मंजू कुमारी, सबीता कुमारी, रेणु महतो आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे
