Advertisement
कलश स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्र शुरू
वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन लगा भक्तों का तांता रामगढ़ : झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में बुधवार को वासंतिक नवरात्र के पहले दिन भक्तों का तांता लगा रहा. पंडित लीलाधर शर्मा ने नवरात्र पूजन के यजमान रवि खोसला व उनकी धर्मपत्नी रीतू खोसला से कलश स्थापना कराने के बाद […]
वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन लगा भक्तों का तांता
रामगढ़ : झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में बुधवार को वासंतिक नवरात्र के पहले दिन भक्तों का तांता लगा रहा. पंडित लीलाधर शर्मा ने नवरात्र पूजन के यजमान रवि खोसला व उनकी धर्मपत्नी रीतू खोसला से कलश स्थापना कराने के बाद पूजन आरंभ किया. नौ दिवसीय इस नवरात्र अनुष्ठान के अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर को फूलों एवं विद्युत सज्जा की गयी है. बुधवार की सुबह पांच बजे से ही मंदिर परिसर में भीड़ उमड़ पड़ी. नवरात्र के अवसर पर तीन अप्रैल को भगवती जागरण एवं पांच अप्रैल को होने वाले भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है.
पंजाबी हिंदू बिरादरी के महासचिव महेश मारवाह ने बताया कि मां छिन्नमस्तिके भक्त मंडल द्वारा मंदिर परिसर में ही जागरण किया जायेगा. पंजाबी हिंदू बिरादरी व माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एससी वासुदेवा एवं महासचिव महेश मारवाह, बिरादरी के उपायक्ष मनजीत साहनी, सह-सचिव हेमेंद्र सौंधी, सुशील कुमार खोसला, मनोहर लाल मारवाह, सुभाष चंद्र मारवाह, नरेश, जेके शर्मा, ओमकार, रमण मेहरा, विश्वनाथ, कैलाश, राजीव, सुरेंद्र सोबती, सकतर लाल, राजेंद्र पाल मारवाह, राजकमल, बलवंत ने मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement