Advertisement
गोला, चितरपुर, मुरी 22 घंटे से अंधेरे में
काम नहीं आयी अधिकारियों की अपील, जंफर नहीं जोड़ने दिया गोला/चितरपुर : गोला डीवीसी द्वारा हुप्पू सब स्टेशन को विद्युत सप्लाई की जाती है. सोमवार रात लगभग साढ़े नौ बजे हुप्पू के समीप खंभा में अचानक शॉट सर्किट हुआ और जंफर कट गया. जब विद्युत कर्मी जंफर जोड़ने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने विरोध कर उन्हें […]
काम नहीं आयी अधिकारियों की अपील, जंफर नहीं जोड़ने दिया
गोला/चितरपुर : गोला डीवीसी द्वारा हुप्पू सब स्टेशन को विद्युत सप्लाई की जाती है. सोमवार रात लगभग साढ़े नौ बजे हुप्पू के समीप खंभा में अचानक शॉट सर्किट हुआ और जंफर कट गया.
जब विद्युत कर्मी जंफर जोड़ने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने विरोध कर उन्हें भगा दिया. जंफर जोड़ने के लिए पूरे दिन अधिकारी ग्रामीणों के आगे गिड़गिड़ाते रहे. लेकिन ग्रामीण नहीं माने. फलस्वरुप गोला, चितरपुर, मुरी, पेटरवार सहित एक अन्य फीडर में बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गयी. इससे उद्योग-धंधा ठप पड़ गया. साथ ही ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई. ग्रामीणों का कहना था कि आये दिन यहां 11 हजार वोल्ट का तार टूटते रहता है.
इस कारण यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. ग्रामीण खंभा को ऊंचा करने व गार्ड वायर लगाने की मांग कर रहे थे. इस संदर्भ में डीवीसी के कार्यपालक अभियंता हरिशंकर चौबे ने बताया कि ग्रामीणों की मांग से विभाग को अवगत करा दिया गया है. जब तक वहां से सामान नहीं मिलता है, तब तक अपने स्तर से कुछ नहीं कर सकते हैं. सोमवार रात साढ़े नौ बजे से लेकर मंगलवार शाम सात बजे तक विद्युत बहाल नहीं हो पायी थी. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement