भुरकुंडा बाजार अतिक्रमण मामले को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों आैर नेताओं की बैठक
रामगढ़ : भुरकुंडा बाजार अतिक्रमण मामले को लेकर शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा नेताओं व जिले के पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी ने की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि भुरकुंडा बाजार की स्थिति निश्चित रूप से दयनीय है. इसके कारण व्यापारियों को परेशानी हो रही है. प्रशासन को सड़क बनाना चाहिए, लेकिन प्रशासन को यह भी ख्याल रखना चाहिए कि व्यापारियों व स्थानीय लोगों को कम से कम नुकसान हो. 60 फीट के बदले अगर प्रशासन 40 फीट भी लेता है, तो सड़क का चौड़ीकरण हो जायेगा.
14 फरवरी को भुरकुंडा में पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा भी उपस्थित रहेंगे. बैठक में पूर्व विधायक शंकर चौधरी, नारायण चंद्र भौमिक, डॉ संजय सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, रंजीत पांडेय, बलराम कुशवाहा, उमेश प्रसाद, रणंजय कुमार, बिरसा हांसदा, राजेंद्र ठाकुर, महेंद्र प्रजापति, हरिनारायण साहनी, दिनेश प्रसाद साहू, नित्यानंद महतो, अभय सिन्हा, वरुण सिंह, रवींद्र शर्मा, संजीदा खातून, संतोष बारला, सहदेव ठाकुर, संतराज पासवान, डेगन बेदिया, मनोज जायसवाल, राजीव रंजन प्रसाद, दिवाकर सिंह, विजय उपस्थित थे.
