रामगढ़. बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड के तत्वावधान में बुधवार को डिवाइन ओंकार मिशन, मुर्रामकला स्थित अनाथालय व वृद्धाश्रम व ओरमांझी स्थित ओंकार वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मकर संक्रांति के अवसर पर बीएफसीएल ने डिवाइन ओंकार मिशन में वृद्ध व स्कूल के बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. बाद में कंपनी के लोग ओरमांझी स्थित ओंकार वृद्धाश्रम में चूड़ा, तिलकुट व दही का वितरण किया. वृद्धजनों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर बीएफसीएल के सीनियर जीएम राकेश गुप्ता, आशीष कटारिया, शैबाल कुमार, शुभम कुमार, नितेश अग्रवाल, सूरज देव प्रसाद, प्रतिष्ठा पाठक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

