सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार
BJP Jharkhand President: भाजपा के नव नियुक्त झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू सपरिवार गुरुवार को झारखंड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया और राज्य की सुख-समृद्धि, शांति व जनकल्याण की कामना की. पूजा के बाद मंदिर परिसर में उपस्थित संघ व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया. पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि मां छिन्नमस्तिके देवी झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था की प्रतीक हैं.
संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का लक्ष्य
भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रेम, विश्वास और समर्पण के कारण ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक साधारण कार्यकर्ता को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अध्यक्ष बनने के बाद उनका पहला कार्यक्रम देवी के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लेना रहा. उन्होंने मां से शक्ति, विवेक और मार्गदर्शन देने की प्रार्थना की, ताकि सौंपे गये दायित्व का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर सकें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को राज्य के हर गांव, कस्बा, टोला और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रिय किया जायेगा. BJP Jharkhand President Aditya Sahu visited temple of Goddess Chhinnamastika
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार एक गरीब परिवार का बेटा प्रधानमंत्री बना है और उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है.
रजरप्पा में हेमंत सरकार को बताया अराजक
श्री साहू ने झारखंड की वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में अन्याय और अत्याचार लगातार बढ़ा है. कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पद्म भूषण कड़िया मुंडा को फोन पर धमकी दिये जाने और खूंटी में ग्राम प्रधान सोमा मुंडा की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रदेश में बढ़ती अराजकता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 से पहले जिस तरह बिहार में जंगल राज था, ठीक उसी प्रकार वर्ष 2019 के बाद झारखंड में भी जंगल राज फैल गयी है. बंदूक के नोंक पर दिनदहाड़े लूटपाट की जा रही है. बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. झारखंड में सबसे ज्यादा अत्याचार और अन्याय आदिवासियों के साथ हो रहा है.
हेमंत सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ उठाएंगे आवाज
भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर सदन तक राज्य सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता अब मौजूदा सरकार की कार्यशैली से त्रस्त हो चुकी है. प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि झारखंड राज्य के निर्माण में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक भूमिका रही है. आने वाले समय में जनता एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जतायेगी और चुनाव के माध्यम से अन्याय-अत्याचार वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी. मंदिर में वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा, राकेश पंडा एवं छोटू पंडा ने प्रदेश अध्यक्ष को पूजा-अर्चना कराया. इससे पूर्व मंदिर पहुंचने पर बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने बुके देकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार बाबला, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, प्रवीण मेहता, रंजीत सिन्हा, प्रो संजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार, रमेश प्रसाद वर्मा, युगेश महतो, पी एन सिंह, जितेंद्र साहू, बब्लू साव, दीपक दांगी, मुकेश यादव, जयंत पोद्दार, दीपक दांगी, सोमी देवी, प्रकाश प्रसाद, सोमी देवी, सुबीन तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें…
Gumla News: हाइवा ने पिकअप को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, मृतक रांची और हजारीबाग के

