हादसे में पिछले दो िदन में तीन लोगों की हुई मौत
गोला़ : बरलंगा थाना क्षेत्र के नावाडीह घसियागढ़ा के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सोमवार देर शाम पूरबडीह निवासी रवींद्र महतो अपना ऑटो लेकर घर वापस आ रहा था. इस बीच ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायलावस्था में इसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला लाया गया. इसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही इसकी मौत हो गयी. इसकी मृत्यु पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं ग्रामीणों में शोक की लहर है. रवींद्र के निधन पर टैक्सी-मैक्सी मेंस यूनियन के सदस्यों ने शोकसभा का आयोजन किया. साथ ही दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोक व्यक्त करने वालों में फनिंद्र महतो, महानंद नायक, राजू प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे. बताते चलें कि रविवार को डभातू के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी. इस तरह सड़क दुर्घटना में दो दिन में तीन लोगों की मौत हो गयी.