Advertisement
आयरनओर लदा रैक कुजू साइडिंग पहुंचा, किया विरोध
कुजू : आयरन ओर से लदा रैक पहली बार सोमवार को कुजू साइडिंग पहुंचा. लेकिन बाजारटांड़ के महिला-पुरुष प्रदूषण को लेकर रैक आने का विरोध किया. साथ ही कहा कि आयरनओर गिरने से बीमारी फैलेगी. वहीं दूसरी ओर रैक को खाली करवाने को लेकर विस्थापित-प्रभावित मोरचा के लोग साइडिंग पहुंचे. मोरचा के लोगों का कहना […]
कुजू : आयरन ओर से लदा रैक पहली बार सोमवार को कुजू साइडिंग पहुंचा. लेकिन बाजारटांड़ के महिला-पुरुष प्रदूषण को लेकर रैक आने का विरोध किया. साथ ही कहा कि आयरनओर गिरने से बीमारी फैलेगी. वहीं दूसरी ओर रैक को खाली करवाने को लेकर विस्थापित-प्रभावित मोरचा के लोग साइडिंग पहुंचे. मोरचा के लोगों का कहना है कि इससे गरीब व बेरोजगार युवकों को वैकल्पिक रोजगार मिलेगा.
वहीं आयरनओर (स्पंज) मंगानेवाले दीपक रूंगटा साइडिंग पहुंच कर रैंप बनाने की तैयारी की जानकारी ली. कुछ लोगों द्वारा विरोध के कारण कुजू पुलिस बल की तैनाती गयी. विभाग द्वारा रैक खाली कराने को लेकर जगह की सफाई करायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक रैक खड़ी है. वहीं पक्ष व विपक्ष के लोगों का भी आना-जाना लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement