17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य हासिल करने के लिए ईमानदारी से करते रहें काम

स्वच्छता अभियान एवं सामूहिक भोज का आयोजन रामगढ़ : केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट में पंजाब रेजिमेंट सेंटर के जवानों तथा विद्यालय के सभी कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने मिल कर स्वच्छता अभियान चलाया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल संजय खंडेवाल (कमाडिंग ऑफिसर पंजाब 30 बटालियन) द्वारा किया गया. इस अभियान में प्राचार्य डॉ अमिता ज्योत्स्ना बाड़ा […]

स्वच्छता अभियान एवं सामूहिक भोज का आयोजन
रामगढ़ : केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट में पंजाब रेजिमेंट सेंटर के जवानों तथा विद्यालय के सभी कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने मिल कर स्वच्छता अभियान चलाया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल संजय खंडेवाल (कमाडिंग ऑफिसर पंजाब 30 बटालियन) द्वारा किया गया.
इस अभियान में प्राचार्य डॉ अमिता ज्योत्स्ना बाड़ा के नेतृत्व में विद्यालय के सभी कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
सभी ने मिलजुल कर विद्यालय परिसर की सफाई की. मौके पर मुख्य अतिथि ने स्वच्छता अभियान की शपथ दिलायी, इसके बाद कक्षा नौवीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि कर्नल संजय खंडेवाल ने प्रेरित करते हुए कहा कि हम अपने लक्ष्य तक तभी पहुंच पायेंगे जब हम कोई भी काम पूरी ईमानदारी, सत्य, निष्ठा एवं आत्मविश्वास के साथ करेंगे. उन्होंने अपने पूरक व्याख्यान को काफी रोचक ढंग से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया. अंत में विद्यालय की प्राचार्य डाॅ अमिता ज्योत्सना बाड़ा ने स्वच्छता अभियान में जवानों के योगदान की
प्रशंसा करते हुए भावपूर्ण गीत के माध्यम से उनका उत्साहवर्धन किया. अभियान स्थल पर पर बटालियन की ओर से जलपान का प्रबंध किया गया था. इस मौके पर प्राथमिक विभाग की ओर से भी सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार मिश्रा , संजय प्रसाद ने सराहनीय योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें