Advertisement
जेएम कॉलेज में चुनाव रद्द, आज होगी वोटिंग
सचिव के मतपत्र में सामने आयी गड़बड़ी, प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया हंगामा, विवि प्रबंधन के आदेश पर अाज होगा मतदान भुरकुंडा : छात्र संघ चुनाव में हुए मतदान में भ्रष्टाचार को देखते हुए जेएम कॉलेज में चुनाव रद्द कर दिया गया. अब सोमवार को कॉलेज में नये सिरे से मतदान किया जायेगा. रविवार को […]
सचिव के मतपत्र में सामने आयी गड़बड़ी,
प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया हंगामा,
विवि प्रबंधन के आदेश पर अाज होगा मतदान
भुरकुंडा : छात्र संघ चुनाव में हुए मतदान में भ्रष्टाचार को देखते हुए जेएम कॉलेज में चुनाव रद्द कर दिया गया. अब सोमवार को कॉलेज में नये सिरे से मतदान किया जायेगा. रविवार को कॉलेज में मतदान के दौरान सचिव के मतपत्र पर प्रत्याशियों के क्रमांक में हुई गड़बड़ी के सामने आने पर मतदान रोक दिया गया. कॉलेज प्रबंधन ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को मामले की जानकारी दी. विवि प्रबंधन ने मतदान को स्थगित करते हुए 28 नवंबर को नये सिरे से वोटिंग कराने का आदेश दिया.
जिस समय मतदान को रोका गया, उस वक्त यहां पर बने दो बूथों क्रमश: 21 व 17 पर वोट डाले जा चुके थे. गड़बड़ी सामने आने के बाद छात्रों ने खूब हंगामा किया. चुनाव के दौरान कॉलेज परिसर में पुलिस मुस्तैद दिखी. मतदान करने वाले विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखा. मतदान करने लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी कतारबद्ध थे.
सचिव प्रत्याशी के क्रम में थी गड़बड़ी
कॉलेज में सचिव पद पर कुल चार प्रत्याशी राजकुमार, सतीश कुमार दांगी, शिल्पा कुमारी व सुमित गोस्वामी खड़े थे. इस पद के लिए वोटरों को उपलब्ध कराये गये मतपत्र पर क्रम संख्या एक में राजकुमार, दो में शिल्पा कुमारी, तीन में सतीश कुमार दांगी, चार में सुमित गोस्वामी का नाम दर्ज था. जबकि क्रमांक के लिए निर्धारित नियमों के तहत क्रम संख्या दो पर सतीश कुमार व तीन पर शिल्पा कुमारी का नाम दर्ज होना चाहिए था. इस गड़बड़ी के बाद छात्रों ने काफी हंगामा किया. गड़बड़ी को देखते हुए वोटिंग को रद्द कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement