20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगड़ पहुंचा एसबीआइ का मोबाइल कैश वैन

राहत. अब दूर होगी नोटों की कमी, ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए एसबीआइ की पहल उपायुक्त ने मोबाइल कैश वैन का किया उदघाटन मोबाइल वैन शहर में घूम-घूम कर लोगों को राशि मुहैया करायेगा मोबाइल कैश वैन का लक्ष्य एक दिन में 300 लोगों को नोट उपलब्ध कराना है रामगढ़ : नोटों की कमी […]

राहत. अब दूर होगी नोटों की कमी, ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए एसबीआइ की पहल
उपायुक्त ने मोबाइल कैश वैन का किया उदघाटन
मोबाइल वैन शहर में घूम-घूम कर लोगों को राशि मुहैया करायेगा
मोबाइल कैश वैन का लक्ष्य एक दिन में 300 लोगों को नोट उपलब्ध कराना है
रामगढ़ : नोटों की कमी को दूर करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने गुरुवार को मोबाइल कैश वैन प्रारंभ किया. मेन रोड स्थित स्टेट बैंक की रामगढ़ मुख्य शाखा से मोबाइल कैश वैन शुरू हुआ. मोबाइल कैश वैन का शुभारंभ रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. रामगढ़ शाखा प्रबंधक अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मोबाइल वैन शहर में घूम-घूम कर लोगों को राशि मुहैया करायेगा. लोग एटीएम कार्ड के माध्यम से स्विप कर एक हजार रुपये निकालेंगे. गुरुवार को मोबाइल वैन रामगढ़ के निकटवर्ती छत्तर मांडू ग्राम, समाहरणालय परिसर, सदर अस्पताल क्षेत्र तथा रामगढ़ शहर में घूम-घूम कर लोगों को नोट मुहैया कराया. मोबाइल कैश वैन का लक्ष्य एक दिन में तीन सौ लोगों को नोट उपलब्ध कराना है. मौके पर बैंक यूनियन के पदाधिकारी मंजीत साहनी समेत बैंक के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
भीड़ में आयी कमी, उंगली में स्याही लगाने का हुआ असर : गुरुवार को बैंकों में नोट बदलवाने के लिए लगनेवाली भीड़ में कमी आयी है. यह अंगुली में स्याही लगाने के कारण से हुआ है. स्टेट बैंक की मेन रोड रामगढ़ शाखा में सबसे अधिक भीड़ लगती थी. आज स्टेट बैंक में भी नोट बदलवाने वालों की भीड़ में कमी आयी है. सुबह भी बैंक के समक्ष काफी भीड़ थी. जैसे ही मालूम हुआ कि आज अंगुली में स्याही लगायी जायेगी. भीड़ में कमी आयी.
आठ से 10 दिनों में हालात हो जायेंगे सामान्य : शाखा प्रबंधक : नोट बदलने के दाैरान होनेवाली परेशानी को लेकर स्टेट बैंक की मेन रोड शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. आज भीड़ में काफी कमी आयी है. श्री श्रीवास्तन ने कहा आठ से 10 दिनों के भीतर हालात पूरी तरह से सामान्य हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक पांच सौ रुपये के नोट आ जायेंगे. पांच सौ के नोट आने के बाद पैसा निकासी करने की सीमा बढ़ा दी जायेगी.
चाय व बिस्किट का वितरण : चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंक ऑफ इंडिया में कतार में लगे लोगों को चाय, बिस्किट का वितरण किया. इसमें रामकृष्ण, दीनबंधु पोद्दार, अजय पटवा, जयंत पोद्दार सहित कई शामिल थे. उधर, चितरपुर प्रखंड भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमेटी का विस्तार किया. इसमें भाजपा चितरपुर प्रखंड कमेटी के महामंत्री अजय कुमार पटवा ने बोरोबिंग निवासी दीपक दांगी को मंत्री और सुकरीगढ़ा निवासी अर्जुन कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रखंड महामंत्री ने बताया कि यह नियुक्ति जिला अध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी उर्फ पप्पू बनर्जी के निर्देश पर की गयी है.
भाजपा ने कराया जलपान : रामगढ़. भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी के नेतृत्व में गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ शाखा के समक्ष जलपान की व्यवस्था की गयी. भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने शाखा के समक्ष बैंक प्रतीक्षा कर रहे लोगों को चाय-पानी व लड्डू खिलाया. बैंक कर्मियों को भी उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर भाजपा नेता सहदेव ठाकुर, रवि कुमार सिन्हा, बंटी खान, सहाबुद्दीन, रौशन गुप्ता, प्रदीप देवगड़िया, राजेंद्र यादव, अजय सिन्हा, जगदीश शर्मा, रंजन सिंह, मनोहर कुमार गुप्ता, राजा खान उपस्थित थे.
गोला. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ व हजार रुपये के नोट बंदी के बाद आम लोगों के साथ-साथ बैंक के अधिकारी भी परेशान हैं. आम लोग नोट बदलने के लिए दिन- रात परेशान हैं. बैंक अधिकारी भी पिछले एक सप्ताह से रात 10 बजे तक ड्यूटी कर रहे हैं. ये लोग 12 से 14 घंटा तक लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. उधर, पीएम की इस घोषणा के बाद बाजारों में करोड़ों के व्यवसाय प्रभावित हुए हैं. गोला के दुकानों में बिक्री 25 प्रतिशत रह गयी है. पुराने नोट दुकानदार लेने के लिए तैयार नहीं है और ग्राहकों के पास नये या सौ रुपये के नोट नहीं है. जानकारी के अनुसार गोला में नौ बैंक और नौ एटीएम है. इसके बावजूद भी लोगों की भीड़ में कम नहीं हो रही है.
क्या कहते हैं बैंक अधिकारी : एसबीआइ गोला के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने बताया कि नोट बंदी के पहले जहां प्रतिदिन 10 से 15 लाख रुपये का लेन – देन होता था, वहीं अब प्रतिदिन इससे बढ़ कर 50 से 60 लाख रुपये हो गया है. शुरुआत के चार दिनों तक डेढ़ करोड़ के पार पहुंच गया था. सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक काम करना पड़ रहा है.
बाजारों की रौनक हो गयी है कम : पोद्दार इलेक्ट्रॉनिक्स के ए पोद्दार ने बताया कि नोटबंदी के आदेश के बाद मोबाइल की बिक्री घटकर मात्र 10 प्रतिशत रह गयी है. लोग अब भी पुराने नोट लेकर आते हैं, लेकिन हमलोग पैसा नहीं ले रहे हैं. इससे दुकानदारी पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. आशा स्टूडियो के राजेश तिवारी ने बताया कि मार्केट में अब भी पुराने नोटों का प्रचलन पूरी तरह से बंद नहीं हो पाया है. कुछ लोग पुराने नोट ही लेकर दुकान पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel