Advertisement
दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी
जिला भू अर्जन कार्यालय के कर्मी का नाम बताया कमीशन लेने वालों में रामगढ़ : मांडू प्रखंड के जोड़ा करम एनएच 33 फोर लेन निर्माण के रैयतों के मुआवजा भुगतान के मामले में हुए घोटाले को लेकर झामुमो द्वारा आंदोलन की घोषणा की गयी थी. आंदोलन के क्रम में 27 सितंबर से एनएच 33 का […]
जिला भू अर्जन कार्यालय के कर्मी का नाम बताया कमीशन लेने वालों में
रामगढ़ : मांडू प्रखंड के जोड़ा करम एनएच 33 फोर लेन निर्माण के रैयतों के मुआवजा भुगतान के मामले में हुए घोटाले को लेकर झामुमो द्वारा आंदोलन की घोषणा की गयी थी. आंदोलन के क्रम में 27 सितंबर से एनएच 33 का वह भू भाग जिस पर मुआवजा घोटाले का आरोप है को काट कर सड़क जाम करने की घोषणा की गयी थी. वहीं दूसरी ओर उपायुक्त के निर्देश पर पूरे मामले की जांच के लिए एसडीओ व जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था.
दोनों अधिकारियों ने जांच पूरी कर ली है. एसडीओ द्वारा जांच रिपोर्ट जमा कर दी गयी है. एक-दो दिन के भीतर जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा भी जांच रिपोर्ट जमा कर दी जायेगी. सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसडीओ किरण कुमारी पासी व जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो व झामुमो फागू बेसरा, राजकुमार महतो, बालेश्वर महतो, बोधन मांझी, सोनाराम मांझी के बीच वार्ता हुई.
वार्ता में निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही मुआवजे से वंचित रैयतों को मुआवजा का भुगतान किया जायेगा. उपायुक्त द्वारा आंदोलनकारी नेताओं से कुछ समय दिये जाने की बात कहे जाने पर नेताओं ने सहयोग की बात कही. इसके बाद नेताओं नेआंदोलन को फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की.
गड़बड़ी करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि मुआवजा मामले में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जायेगा. प्रशासनिक जांच लगभग पूरी हो गयी है. नेताओं द्वारा मामला मेरे संज्ञान में लाने के बाद कार्रवाई प्रारंभ कर दी थी.
नेताओं ने कमीशन लेनेवालों में एक लिपिक का नाम लिया
उपायुक्त से वार्ता के क्रम में नेताओं ने जिला भू अर्जन कार्यालय के लिपिक केशव प्रसाद पर आरोप लगाया कि इसने ही रैयत गोपाल मांझी से बातचीत कर 10 प्रतिशत कमीशन लिया है. वहीं केशव प्रसाद ने अपनी संपलिप्तता से इंकार किया है. केशव प्रसाद ने आज रामगढ़ के एसपी को एक आवेदन देकर अपने मोबाइल पर मोबाइल नंबर 7643926723 से टीपीसी के नाम पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में जांच की मांग करते हुए केशव प्रसाद ने उपायुक्त समेत कई अधिकारियों को आवेदन की प्रतिलिपि प्रेषित की है.
मुआवजा देने में भारी गड़बड़ी हुई है : फागू बेसरा
उपायुक्त से मुलाकात के बाद झामुमो नेता फागू बेसरा ने कहा कि जोड़ा करम एनएच 33 के मुआवजा भुगतान में काफी गड़बड़ी की गयी है. गड़बड़ी में डीएलइओ कार्यालय का लिपिक भी शामिल है. यहां की पंचाट दो के भुगतान के मामले में 19 लोग सही रैयत थे. लेकिन गड़बड़ी कर एक और फर्जी रैयत राजू हेंब्रम को जोड़ा गया. उपायुक्त द्वारा काररवाई का आश्वासन दिया गया है. अगर प्रशासन द्वारा जल्द काररवाई नहीं की जाती है तो पुन: आंदोलनात्मक रुख अपनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement