23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.46 करोड़ राजस्व मिलेंगे

नीलामी. 44 में से 29 शराब दुकानों की ही हुई बंदोबस्ती 44 देसी-विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों में से 29 की बंदोबस्ती की गयी. बची 15 दुकानों के लिए शीघ्र नीलामी की तिथि निर्धारित की जायेगी. रामगढ़ : जिले भर के 44 देसी-विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए बुधवार को नीलामी शुरू […]

नीलामी. 44 में से 29 शराब दुकानों की ही हुई बंदोबस्ती
44 देसी-विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों में से 29 की बंदोबस्ती की गयी. बची 15 दुकानों के लिए शीघ्र
नीलामी की तिथि निर्धारित की जायेगी.
रामगढ़ : जिले भर के 44 देसी-विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए बुधवार को नीलामी शुरू हुई. नीलामी समाहरणालय के सभागार में सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई.
नीलामी में 44 में से 29 दुकानों की ही नीलामी हो पायी. जिले के लिए आवंटित 19 विदेशी शराब दुकानों में से 17, 14 देसी शराब दुकानों में से तीन तथा कंपोजिट 11 दुकानों में से नौ की बंदोबस्ती प्रतिमाह एक करोड़ 46 लाख 60 हजार 331 रुपये में हुई. राज्य सरकार द्वारा रामगढ़ जिले को प्रतिमाह का लक्ष्य एक करोड़ 84 लाख 16 हजार 602 रुपये का दिया गया था. नीलामी में जिला ने 79.6 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है.
15 दुकानों की नीलामी के बाद जिला लक्ष्य से आगे निकल जायेगा. पिछले वित्त वर्ष मे एक करोड़ 31 लाख रुपये प्रतिमाह राजस्व की प्राप्ति हुई थी. बची दुकानों की बंदोबस्ती के लिए नीलामी की तिथि शीघ्र हीनिर्धारित की जायेगी.
उपायुक्त की देख-रेख में हुई नीलामी
शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए हुई नीलामी को लेकर आज उपायुक्त ए दोड्डे सुबह से मुस्तैद थे. समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल काे तैनात किया गया था. सुरक्षा जांच के बाद बोली लगाने वालों को हॉल में प्रवेश करने दिया जा रहा था. नीलामी के वक्त सभागार में एसडीओ संगीता लाल, उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, उत्पाद विभाग के उपायुक्त शहरार अहमद, उत्पाद निरीक्षक शिव कुमार व अजीत कुमार मौजूद थे.
राशि की गणना के लिए बुलाये गये थे बैंक कर्मी
नीलामी के बाद अधिकतम बोली बोलनेवालों से तत्काल सारा पैसा जमा करवा लिया गया. पैसे को गिनने के लिए बैंक कर्मियो को बुलाया गया था. बैंक कर्मी नोट गिनने की मशीन के साथ सभागार में मौजूद थे. बोली के अनुसार एक करोड़ 46 लाख 60 हजार 331 रुपये तथा बोली बोलने वालों के पांच लाख पांच हजार रुपये का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें