मांडू : मांडूडीह निवासी 35 वर्षीय किशुन भुइयां उर्फ छोटे की मौत बीती रात ठंड लगने से हो गयी. ग्रामीणों ने शनिवार को इसकी सूचना मांडू सीओ रवींद्र कुमार को दी. बाद में अंचल निरीक्षक विजय गोप ने मृतक के पत्नी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार रुपये की सहयोग राशि दी. मौके पर मुखिया लक्ष्मी देवी, पंसस अर्जुन राम, झामुमो प्रखंड सचिव संतोष कुमार, वार्ड सदस्य दिनेश साव, नारायण साव, बिरजू मुसहर, बैजनाथ राम, संतोष राम, गौतम साव, जगत करमाली आदि मौजूद थे.
उरीमारी.
हजारीबाग जिला अंतर्गत उरीमारी ओपी क्षेत्र के ग्राम चानो में बीती रात्रि ठंड से 70 वर्षीय झरी महतो की मौत हो गई. झरी पेशे से किसान थे. बताया गया कि भोजन करने के बाद वे सोने गये. इसके बाद उन्हें मरा हुआ पाया गया. अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष जयनारायण बेदिया ने हजारीबाग जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है.