लीड) डाड़ी प्रखंड मुख्यालय का घेराव लाभुकों को मिल रहा है दो किलोग्राम अनाज कम, लोगों में नाराजगी खाद्य आपूर्ति मंत्री को पत्र देने का निर्णय, बीएसओ ने दिया आश्वासनफोटो 26गिद्दी1-प्रखंड मुख्यालय का घेराव करते लाभुक गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा के कई राशनकार्डधारियों ने गुरुवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर विरोध जाहिर किया. कार्डधारियों ने आरोप लगाया कि पीडीएस दुकानों में प्रत्येक लाभुकों को अनाज दो किलोग्राम कम दिया जा रहा है, जबकि कार्ड में अनाज 15 व 25 किलोग्राम अंकित किया जा रहा है. लाभुकों ने कहा कि उनकी यह मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. अनाज हमलोग किसी भी कीमत पर कम नहीं लेंगे. लाभुकों ने इसकी लिखित शिकायत खाद्य आपूर्ति मंत्री से करने का निर्णय लिया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री सिन्हा ने लाभुकों को मोबाइल पर आश्वासन दिया है कि आपलोगों की जो शिकायत है, उसे दूर करेंगे. जानकारी के अनुसार, रैलीगढ़ा के कई लाभुक अनाज व तराजू लेकर डाड़ी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. प्रखंड मुख्यालय में जीपीएस छोड़ कर कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने के बाद लाभुकों ने जीपीएस आशीष कुमार पांडा को पत्र दिया. लाभुकों ने कहा कि रैलीगढ़ा जनवितरण प्रणाली की दुकानों में लाभुकों को 15 व 25 किलोग्राम की जगह 13 व 23 किलोग्राम अनाज दिया जा रहा है. दुकानदार से इसकी वजह पूछा गया, तो उनलोगों ने कहा कि गोदाम से अनाज ही कम मिलता है. घेराव करनेवालों में प्रदीप रजक, मुकेश प्रजापति, जागेश्वर उरांव, देवकी देवी, छाया देवी, सरिता कुजूर, अलमा खलखो, प्रेरणा कुजूर, वीणा देवी, चंदा देवी, डोली, उर्मिला देवी, रागिनी देवी, शुकरमनी देवी, शांति देवी, सैरूण निशा, करमू उरांव, शंभू, धनेश्वर करमाली, संजय कुमार, मनोज करमाली, आनंद, दीपक, संजय, सिकंदर, मजनू बेदिया, राकेश टोप्पो, रवि कुमार, गुड्डू गोप, सूरजनाथ बेदिया, विजय कुजूर, निर्मल तिर्की, राम सिंह आदि शामिल थे.
लीड) डाड़ी प्रखंड मुख्यालय का घेराव
लीड) डाड़ी प्रखंड मुख्यालय का घेराव लाभुकों को मिल रहा है दो किलोग्राम अनाज कम, लोगों में नाराजगी खाद्य आपूर्ति मंत्री को पत्र देने का निर्णय, बीएसओ ने दिया आश्वासनफोटो 26गिद्दी1-प्रखंड मुख्यालय का घेराव करते लाभुक गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा के कई राशनकार्डधारियों ने गुरुवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर विरोध जाहिर किया. कार्डधारियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement