लीड) ट्रेलर पलटने से एक की मौत, रोड जाम आश्वासन के बाद जाम हटाया गयाबुढ़ाखुखरा निवासी मंगल महतो की मौत आश्रित को 10 हजार का चेक तत्काल दियाफोटो फाइल 26आर-सी-दुर्घटनाग्रस्त वाहन, 26आर-डी-घटनास्थल पर रखा शव व बिलखते परिजन, 26आर-ई-क्षतिग्रस्त टीवीएस मोपेड, 26आर-एफ -मृतक के परिजनों से बातचीत करते सीओ व थाना प्रभारी.रामगढ़. रामगढ़-रांची फोरलेन स्थित चुटूपालू घाटी में गुरुवार को ट्रेलर के पलटने से बुढ़ाखुखरा निवासी मंगल महतो की मौत हो गयी. घटना अपराह्न तीन बजे की बतायी जाती है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. सीओ कुंवर सिंह पहान व इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी ने सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. इस दौरान फोरलेन सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मिली जानकारी के मुताबिक, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रचार के दाैरान दोहाकातू से ग्रामीण बाइक रैली से गंडके की ओर आ रहे थे. इस बीच बुढ़ाखुखरा निवासी मंगल सिंह (55 वर्ष पिता स्व सीताराम महतो) लघु शंका के लिए टीवीएस मोपेड (जेएच02एस-8163) को चुटूपालू घाटी में रोकने के लिए धीमा किया. इसी दाैरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर (एनएच02के – 3259) ने अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर पर लदे लोहे के प्लेट सड़क पर बिखर गये. ट्रेलर ने सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर (एचआर55जे-6939) को टक्कर मार दी. इसके बाद पेड़ से टकरा गया. ग्रामीणों ने रोड जाम किया, मंत्री भी फंसेघटना की सूचना बुढ़ाखुखरा के ग्रामीणों को मिली, तो ग्रामीणों ने एनएच-33 फोरलेन को जाम कर दिया. जाम में स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी भी फंस गये. मंत्री ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया. जिला प्रशासन को घटना की सूचना दी. सीओ रामगढ़ कुंवर सिंह पहान व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी सदलबल पहुंचे. ग्रामीणों को समझाया. मृतक के आश्रित को 10 हजार का चेक तत्काल दिया. इसके बाद 10 हजार को चेक, इंदिरा आवास, विधवा पेंशन आदि सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद रोड जाम हटाया गया. वार्ता में आजसू के जिला सचिव मनोज कुमार महतो, चिंतामणी महतो, दामोदर महतो आदि शामिल थे. वाहनों की लगी लंबी कतार : घटना के बाद रोड को जाम कर दिया गया. जाम के कारण फोरलेन सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृतक के शव को बीच सड़क पर रख कर रोड जाम किया गया था. चालक व खलासी का पता नहीं : घटना के बाद ट्रेलर के चालक व खलासी का पता नहीं चला. समाचार लिखे जाने तक ट्रेलर को सीधा नहीं किया जा सका था.
BREAKING NEWS
लीड) ट्रेलर पलटने से एक की मौत, रोड जाम
लीड) ट्रेलर पलटने से एक की मौत, रोड जाम आश्वासन के बाद जाम हटाया गयाबुढ़ाखुखरा निवासी मंगल महतो की मौत आश्रित को 10 हजार का चेक तत्काल दियाफोटो फाइल 26आर-सी-दुर्घटनाग्रस्त वाहन, 26आर-डी-घटनास्थल पर रखा शव व बिलखते परिजन, 26आर-ई-क्षतिग्रस्त टीवीएस मोपेड, 26आर-एफ -मृतक के परिजनों से बातचीत करते सीओ व थाना प्रभारी.रामगढ़. रामगढ़-रांची फोरलेन स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement