उड़ान मेगा इवेंट में दिखी प्रतिभासफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया फोटो – 15 घाटो -7 उड़ान कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों के साथ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि घाटोटांड़. देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के ऑडिटोरियम में उड़ान नामक मेगा इवेंट का आयोजन किया गया. इसमें वेस्ट बोकारो सहित आस पास के विभिन्न विद्यालयों के करीब 500 बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन सेफ क्लब की अध्यक्ष सुनीता रजोरिया ने किया. मौके पर मीनाक्षी कुचरू, सीमा ढल, कुमकुम ठाकुर आदि मौजूद थी. उड़ान मेगा इवेंट कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच क्विज, ड्राइंग, एकल नृत्य, स्टॉल आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. क्विज प्रतियोगिता में डीएवी आरा को प्रथम व डीएवी घाटोटांड़ को द्वितीय पुरस्कार मिला. स्टॉल श्रेणी में डीएवी आर को प्रथम, संत पीटर स्कूल अमर नगर को द्वितीय एवं डीएवी केदला को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. नृत्य श्रेणी में संत पीटर स्कूल विजेता रहा. एकांकी में डीएवी आर को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया. ड्राइंग प्रतियोगिता की कक्षा एक से तीन वर्ग श्रेणी में प्रथम विधि, द्वितीय प्रियंका कुमारी, तृतीय कुमार गौरव (तीनों डीएवी घाटो ), कक्षा चार से छह में प्रथम रिमझिम कुमारी, द्वितीय लक्ष्मी कुमारी व तृतीय पुरस्कार विशाखा को मिला. कक्षा सात से नाै में प्रथम खुस्तार, द्वितीय अमीषा सिन्हा व तृतीय पुरस्कार रुकशाना को, कक्षा 10-12 में प्रथम पुरस्कार डीएवी केदला की अनुश्री को, द्वितीय पुरस्कार डीएवी केदला के ही अहमद रजा को व तृतीय पुरस्कार हॉली क्रॉस की छात्रा अंकिता को प्राप्त हुआ. सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सुनीता रजोरिया ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.
BREAKING NEWS
उड़ान मेगा इवेंट में दिखी प्रतिभा
उड़ान मेगा इवेंट में दिखी प्रतिभासफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया फोटो – 15 घाटो -7 उड़ान कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों के साथ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि घाटोटांड़. देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के ऑडिटोरियम में उड़ान नामक मेगा इवेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement