19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा के आदर्शों से सीख लें : महेश

बिरसा के आदर्शों से सीख लें : महेश15 कुजू डी: कार्यक्रम में अतिथि, 15 कुजू ई: कार्यक्रम प्रस्तुत करती कलाकार.कुजू. जूनियर आदिवासी क्लब सारूबेड़ा ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती धूमधाम से मनायी. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के मांडू विधानसभा सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह उपस्थित थे. पाहन राजू मुंडा द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. […]

बिरसा के आदर्शों से सीख लें : महेश15 कुजू डी: कार्यक्रम में अतिथि, 15 कुजू ई: कार्यक्रम प्रस्तुत करती कलाकार.कुजू. जूनियर आदिवासी क्लब सारूबेड़ा ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती धूमधाम से मनायी. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के मांडू विधानसभा सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह उपस्थित थे. पाहन राजू मुंडा द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. क्लब के सदस्यों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा ने लोगों को महाजनी प्रथा से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. युद्ध में अंगरेजों को नाको चने चबवा दिया था. उनके आदर्शो से सीख लेने की जरूरत है. मौके पर रांची से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुदेश उरांव व सुनील सिंह मुंडा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष रामरतन मुंडा, सचिव टेंबा उरांव, जल्लू मुंडा, कंदरू उरांव, टिंकू कुमार, फागू मुंडा, पीतांबर सिंह, मंगरा मुंडा, अशोक कुमार, दिनेश करमाली, मदन नायक, फूलमनी, गुड़िया, जोशफीन, सुमन उरांव, प्रकाश मुंडा, रोजे करमाली, शुकरा करमाली, पप्पू, आजादी, श्रवण करमाली, जोधन किस्कु, केदार, मंगल मुंडा, बुधन उरांव, शिवा मुंडा, बासुदेव महली सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें