नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू 15बीएचयू-1-गेहूं सुखाती छठव्रती, 2-सौंदा बस्ती में घाट की सफाई करते लोग.खरना आज, पहला अर्घ्य कल, सजे बाजार छठ मइया के गीतों से सराबोर हुआ वातावरण.भुरकुंडा. नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ रविवार से प्रारंभ हो गया. रविवार को छठ व्रतियों ने जलाशयों में स्थान कर व्रत शुरू किया. छठव्रतियों ने अरवा चावल, चना दाल व कद्दू की सब्जी का प्रसाद के रूप में सेवन किया. सोमवार को खरना पूजन किया जायेगा. मंगलवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रतियों द्वारा पहला अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. जबकि बुधवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ महापर्व का समापन हो जायेगा. इधर, छठ पर्व को लेकर भुरकुंडा कोयलांचल के सभी छोटे-बड़े बाजार सज गये हैं. रविवार को साप्ताहिक हाट भुरकुंडा में पूजन सामग्री समेत सूप-दउरा की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. कोयलांचल का पूरा वातावरण छठ मइया के गीतों से सराबोर हो रहा है. कोयलांचल के नीचे धौड़ा नलकारी तट के समीप छठ मइया मंदिर व भगवान भास्कर मंदिर की साज-सज्जा में समिति के लोग जुट गये हैं. रिवर साइड स्थित भगवान भास्कर मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. छठव्रतियों समेत विभिन्न पूजा समितियों के कार्यकर्ता नलकारी व दामोदर नद के छठ घाटों को तैयार करने में जुट गये हैं. छठव्रतियों के स्वागत व सुविधाअों के लिए विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वारा, स्टॉल आदि का भी निर्माण किया जा रहा है. घाट से लेकर सभी प्रमुख मार्गों पर रोशनी की भी व्यवस्था की तैयारी चल रही है. सौंदा बस्ती घाट की हुई सफाई : छठ पर्व को देखते हुए सौंदा बस्ती स्थित तालाब छठ घाट की सफाई व घाट निर्माण का काम रविवार को किया गया. इस कार्य में समाजसेवी दयानंद प्रसाद ने विशेष योगदान दिया. रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है. सफाई कार्य में अमित कुमार, पप्पू साहू, प्रभात कुमार, गुलशन, अरविंद, रूपेश, सुबोध, अनिल, सुरेश, रामू बाउरी, पच्चू बाउरी, गुप्ता प्रसाद, राजेश, कामेश्वर, भोला, त्रिशूल, अशोक कुमार, मिथिलेश, संतोष कुमार, अजीत कुमार, विश्वनाथ, सुधीर, प्रेम, दीपक, रोशन आदि ने योगदान दिया.
BREAKING NEWS
नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व
नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू 15बीएचयू-1-गेहूं सुखाती छठव्रती, 2-सौंदा बस्ती में घाट की सफाई करते लोग.खरना आज, पहला अर्घ्य कल, सजे बाजार छठ मइया के गीतों से सराबोर हुआ वातावरण.भुरकुंडा. नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ रविवार से प्रारंभ हो गया. रविवार को छठ व्रतियों ने जलाशयों में स्थान कर व्रत शुरू किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement