….आउट सोर्सिंग कंपनी का काम ठप कराया फोटो -14 घाटो -1 खदान का काम ठप कराते ग्रामीण घाटोटांड़. क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को झारखंड उत्खनन परियोजना में आउट सोर्सिंग के तहत काम करने वाली बीजीआर कंपनी का काम ठप करा दिया . झारखंड कोलियरी से प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने यहां काम कर रही आउट सोर्सिंग कंपनी बीजीआर प्रबंधन को पिछले दिनों ज्ञापन देकर क्षेत्र के बेरोजगार युवकों 10 नवंबर तक रोजगार मुहैया कराने की मांग की थी . परंतु कंपनी द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को खदान में आकर आउट सोर्सिंग के तहत चल रहे ओबी हटाने के काम को बंद करा दिया . काम बंद कराने के बाद बीजीआर कंपनी द्वारा ग्रामीणों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया . जिसमें ग्रामीणों की ओर से 30 युवकों का नाम प्रबंधन को नौकरी में रखने के लिए गया . परंतु सहमति नहीं बन सकी . आंदोलन में मुख्य रूप से राम प्रसाद, भवानी महतो , भुनेश्वर महतो , दशरथ महतो , मनोज कुमार , संतोष कुमार महतो , अशोक कुमार महतो , सुंदर गंझू, विनोद रजवार, अमूल अंसारी, अशरफ अंसारी , विश्वनाथ महतो , किशोरी महतो आदि शामिल थे . अभी जगह नहीं है : प्रोजेक्ट मैनेजर ग्रामीणों द्वारा काम की मांग को लेकर करायी गयी बंदी पर आउट सोर्सिंग कंपनी बीजीआर के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार ने कहा कि अभी काम का विस्तार नहीं हुआ है. बावजूद इसके 38 ग्रामीणों को काम पर रखा गया है. जैसे ही काम आगे बढ़ेगा और ग्रामीणों को काम पर रख लिया जायेगा . इसको लेकर काम बंद कराना उचित नहीं है.
BREAKING NEWS
….आउट सोर्सिंग कंपनी का काम ठप कराया
….आउट सोर्सिंग कंपनी का काम ठप कराया फोटो -14 घाटो -1 खदान का काम ठप कराते ग्रामीण घाटोटांड़. क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को झारखंड उत्खनन परियोजना में आउट सोर्सिंग के तहत काम करने वाली बीजीआर कंपनी का काम ठप करा दिया . झारखंड कोलियरी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement