सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत 31 कुजू एल: पुरस्कार देते अतिथि.कुजू. सतर्कता व जागरूकता सप्ताह के अवसर पर गत सीसीएल कुजू क्षेत्र द्वारा गत 29 अक्टूबर को आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. अच्छे शासन में नैतिक मूल्यों व नीति के महत्व विषय पर आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता के हिंदी में प्रथम स्थान डीएवी तोपा के सुशांत कुमार, द्वितीय स्थान कन्या उवि तोपा की नीलम कुमारी व तृतीय स्थान श्रमिक मवि तोपा के रेहाना प्रवीण ने प्राप्त किया. जबकि सांत्वना पुरस्कार डीएवी तोपा के सुदर्शन को मिला. वहीं अंग्रेजी में प्रथम स्थान डीएवी आरा के गोपाल कुमार, द्वितीय स्थान इसी विद्यालय के मधुसूदन व तृतीय स्थान डीएवी तोपा के अकांक्षा कुमारी ने प्राप्त किया. जबकि सांत्वना पुरस्कार बाल विद्या मंदिर आरा के संदीप कुमार मेहता को दिया गया. वहीं कर्मचारियों के के लिए आयोजित प्रतियोगिता के हिंदी में जीएम यूनिट के भुनेश्वर शर्मा को प्रथम, पुंडी परियोजना के नंदलाल कुमार को द्वितीय व पुंडी परियोजना के ही राजकुमार महतो को तृतीय स्थान मिला. जबकि अंग्रेजी में जीएम यूनिट के सुधीर प्रसाद महतो को प्रथम व बीपीन कुमार सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. सफल प्रतिभागियों को एएफएम एचएस साहा, एसओपी विजय कुमार व वरीय कार्मिक अधिकारी आहुति स्वाईं ने पुरस्कृत किया. मौके पर विनोद कुमार मुंडा, रश्मि ईशा खलखो, बदरी नारायण प्रसाद, संजय बैठा आदि मौजूद थे. वहीं एसआरयू रांची रोड यूनिट में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया गया था. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत 31 कुजू एल: पुरस्कार देते अतिथि.कुजू. सतर्कता व जागरूकता सप्ताह के अवसर पर गत सीसीएल कुजू क्षेत्र द्वारा गत 29 अक्टूबर को आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. अच्छे शासन में नैतिक मूल्यों व नीति के महत्व विषय पर आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता के हिंदी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement