जिप सदस्य: नामांकन पत्रों की हुई जांच चितरपुर भाग 11 से एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द रामगढ़. समाहरणालय के एसी कार्यालय में जिप सदस्य के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच की गयी. दुलमी भाग 10, चिरपुर भाग 11 तथा चितरपुर भाग 12 के लिए दाखिल जिप सदस्य के नामांकन पत्रों की जांच हुई. जांच के बाद एक नामांकन पत्र को रद्द किया गया. चितरपुर भाग 11 से दाखिल हीरालाल मुंडा के नामांकन को रद्द किया गया है. हीरालाल मुंडा को झारखंड राज्य पंचायती राज्य अधिनियम की धारा 53(8)के तहत चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराया गया है. अब दुलमी भाग 10 से जिप सदस्य के लिए 14 उम्मीदवार राजेंद्र महतो, राजीव नारायण जायसवाल, ब्रह्मदेव महतो, महेश महतो, प्रेम कुमार महतो, डाॅ अब्दुल वकील, बैजनाथ महतो, इनामुल हक, विनोद बिहारी महतो, विगेंद्र ठाकुर, आनंद किशोर महतो, मो वलीउल्लाह, वकील कुमार व गुलाम रसूल अंसारी के नामांकन जांच के बाद सही पाया गया. वहीं चितरपुर भाग 11 से योगेश महतो, राधाकृष्ण मेमन, गोपाल चौधरी, मंजू देवी, चंद्रशेखर चौधरी, विजय कुमार, दीपक मुंडा, मो नईम, राजू कुमार, जगरन्नाथ महतो व निरंजन महतो के नामांकन सही पाया गया है. चितरपुर भाग 12 से युसूफ मजहर, अरविंद कुमार सिंह, ठाकुर प्रेतनाथ सिंह, शहबाज अनवर, इंतेखाब आलम, जकाउल्लाह, संजय कुमार प्रभाकर व पवन कुमार शर्मा के नामांकन सही पाया गया.गोला प्रखंड से सभी पंसस के नामांकन पत्र सही: शनिवार को गोला प्रखंड के पंसस के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गयी. दुलमी व चितपुर प्रखंड के पंसस के नामांकन पत्रों की जांच दो नवंबर को होगी. जांच के क्रम गोला प्रखंड से पंचायत समिति के लिए दालिख सभी 130 नामांकन पत्रों को सही पाया गया.
BREAKING NEWS
जिप सदस्य: नामांकन पत्रों की हुई जांच
जिप सदस्य: नामांकन पत्रों की हुई जांच चितरपुर भाग 11 से एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द रामगढ़. समाहरणालय के एसी कार्यालय में जिप सदस्य के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच की गयी. दुलमी भाग 10, चिरपुर भाग 11 तथा चितरपुर भाग 12 के लिए दाखिल जिप सदस्य के नामांकन पत्रों की जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement