लीड) फ्लैग-तोपा व कुजू कोलियरी के विस्तारीकरण को लेकर ग्राम सभा हेडिंग-कुजू में विकास नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष मुख्य बातें 86.50 हेक्टेयर वनभूमि व 66.56 हेक्टेयर गैरमजरुआ भूमि लेने की योजनाअनापत्ति प्रमाण पत्र पर विचार-विमर्श प्रबंधन ने दिया आश्वासनफोटो फाइल संख्या 30 कुजू ई : ग्राम सभा में उपस्थित अधिकारी व ग्रामीण कुजू.सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा व कुजू परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर कुजू कोलियरी ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा में अनापत्ति प्रमाण पत्र पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें कुजू कोलियरी पीओ बी शर्मा, तोपा पीओ एके सिंह, खान प्रबंधक एसके दत्ता, डीके सिन्हा, एसओ सर्वे पी कुमार, आरके शर्मा, दिलीप कुमार मंडल, रामजी प्रसाद, अचंलाधिकारी के प्रतिनिधि राजस्व कर्मचारी रामरतन पांडेय व कुजू पश्चिमी, दक्षिणी के पंचायत प्रतिनिधि, वन समिति अध्यक्ष सहित कुजू क्षेत्र के रैयत विस्थापित व प्रभावित ग्रामीण उपस्थित थे. ग्राम सभा में एसओ सर्वे पी कुमार ने कहा कि 86.50 हेक्टेयर वनभूमि व 66.56 हेक्टेयर गैरमजरुआ भूमि लेने की योजना है. इससे दोनों परियोजना का विस्तारीकरण होगा आैर अधिक से अधिक कोयले का उत्पादन होगा. उन्होंने बताया कि कुजू क्षेत्र में कोल वाशरी भी खोलनी है. इसलिए आप लोगों से अनापत्ति प्रमाण पत्र जरूरी है. रैयत विस्थापित व प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल द्वारा कुजू के विकास पर ध्यान नहीं दिया जाता है. सीएसआर के तहत क्षेत्र में विकास होना चाहिए. सीसीएल से अनुदान प्राप्त आरा डीएवी में बच्चों का नामांकन आसानी से हो. ग्रामीणों ने स्कूल बसों की जर्जर हालत पर भी ध्यान आकृष्ट कराया. भीड़ को देखते हुए और भी स्कूल बस मुहैया कराने की मांग की. ग्रामीणों ने प्रबंधन से तोपा व कुजू कोलियरी के सेल में उचित भागीदारी कुजू के लोगों को देने की मांग की. जंगल के कटाव व उत्खनन से पर्यावरण से होने वाले दुष्प्रभाव पर भी चर्चा की गयी. अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की मांग की गयी. इस पर प्रबंधन ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर हरिनारायण मेहता, प्रेम प्रसाद, तेजनाथ महतो, रतन प्रसाद साहू, मोती प्रसाद, क्यूम खान, मनीष कुमार, अनिल सिंह, बद्री प्रसाद, शिव कुमार, सिकंदर मेहता, शिवा मेहता, लखन प्रसाद, रंजीत प्रसाद, अविनाश कुमार, रामकुमार प्रसाद, राम प्रसाद, संतोष साहू, निरंजन केशरी, जगदीश महतो आडवाणी, सुदर्शन प्रसाद,श्याम प्रसाद, अशोक मेहता, विजय केशरी, शिव महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-तोपा व कुजू कोलियरी के वस्तिारीकरण को लेकर ग्राम सभा
लीड) फ्लैग-तोपा व कुजू कोलियरी के विस्तारीकरण को लेकर ग्राम सभा हेडिंग-कुजू में विकास नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष मुख्य बातें 86.50 हेक्टेयर वनभूमि व 66.56 हेक्टेयर गैरमजरुआ भूमि लेने की योजनाअनापत्ति प्रमाण पत्र पर विचार-विमर्श प्रबंधन ने दिया आश्वासनफोटो फाइल संख्या 30 कुजू ई : ग्राम सभा में उपस्थित अधिकारी व ग्रामीण कुजू.सीसीएल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement