जिप के चार व पंसस के 11 ने परचा भरे डाड़ी भाग एक व दो से जिप के 33 उम्मीदवार हैं, पंसस के 60 से अधिक उम्मीदवार हैंफोटो 30गिद्दी11,12,13,14-नामांकन कराने वाले जिप उम्मीदवार गिद्दी(हजारीबाग). हजारीबाग अपर समाहर्त्ता कार्यालय में शुक्रवार को डाड़ी भाग एक व दो के चार जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा भरा. निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता अंजनी कुमार के सामने डाड़ी भाग एक के जिप उम्मीदवार गोविंद करमाली उर्फ लोबिंद, सुदर्शन मंडल, सरिता देवी तथा डाड़ी भाग दो के शमसाद अहमद ने अपने-अपने प्रस्तावक के साथ परचा दाखिल किया. डाड़ी भाग एक में 18 तथा डाड़ी भाग दो में जिप सदस्य के 15 उम्मीदवार हैं. हजारीबाग अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी अनुज कुमार प्रसाद के सामने डाड़ी प्रखंड की रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत की पंसस उम्मीदवार जेमा कुमारी, गिद्दी ख पंचायत की सरिता देवी, संगीता कुमारी, अनिता देवी, गिद्दी क पंचायत के चंद्रशेखर सिंह, गिद्दी ग पंचायत की सुनीता अखौरी, कनकी पंचायत की सरिता देवी, रैलीगढ़ा पंचायत की शशिकला देवी, रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत से भोला विश्वकर्मा, हुआग पंचायत के मो अबरार, हेसालौंग पंचायत के तारा चौधरी सहित कई लोगों ने परचा दाखिल किया. पांच दिनों में डाड़ी प्रखंड की 14 पंचायत से लगभग 60 से अधिक उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया.
BREAKING NEWS
जिप के चार व पंसस के 11 ने परचा भरे
जिप के चार व पंसस के 11 ने परचा भरे डाड़ी भाग एक व दो से जिप के 33 उम्मीदवार हैं, पंसस के 60 से अधिक उम्मीदवार हैंफोटो 30गिद्दी11,12,13,14-नामांकन कराने वाले जिप उम्मीदवार गिद्दी(हजारीबाग). हजारीबाग अपर समाहर्त्ता कार्यालय में शुक्रवार को डाड़ी भाग एक व दो के चार जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों ने नामांकन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement