18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सदस्य के लिए 25 ने परचे भरे

जिप सदस्य के लिए 25 ने परचे भरे पंसस के लिए 95 ने नामांकन पत्र भरे फोटो फाइल 29आर-बी-नामांकन दाखिल करने पहुंचे गोपाल चौधरी व इंतखाब आलम, 29आर-सी-नामांकन दाखिल करते राजीव जायसवाल.रामगढ़. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन को लेकर गुुरुवार को रामगढ़ समाहरणालय व एलआरडीसी कार्यालय में गहमा-गहमी रही. रामगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव […]

जिप सदस्य के लिए 25 ने परचे भरे पंसस के लिए 95 ने नामांकन पत्र भरे फोटो फाइल 29आर-बी-नामांकन दाखिल करने पहुंचे गोपाल चौधरी व इंतखाब आलम, 29आर-सी-नामांकन दाखिल करते राजीव जायसवाल.रामगढ़. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन को लेकर गुुरुवार को रामगढ़ समाहरणालय व एलआरडीसी कार्यालय में गहमा-गहमी रही. रामगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव में दुलमी, गोला व चितरपुर के लिए मतदान होना है. इन प्रखंडों के जिप सदस्य के लिए एसी कार्यालय तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए एलआरडीसी कार्यालय में नामांकन हो रहा है. जिला परिषद के लिए गुरुवार को कई महत्वपूर्ण लोगों ने नामांकन दाखिल किया. जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करनेवालों में दुलमी से मो वलीउल्लाह, राजीव नारायण जायसवाल, आनंद किशोर महतो, विजेंद्र ठाकुर, विनोद बिहारी होरो व इनामुल हक ने नामांकन दाखिल किया. चितरपुर प्रखंड के भाग 12 से इंतखाब आलम, पवन कुमार शर्मा, संजय कुमार प्रभाकर, चितरपुर भाग 11 से गोपाल चौधरी, जगन्नाथ महतो, राजू कुमार, मो नइम, दीपक मुंडा व विजय कुमार ने नामांकन दाखिल किया. गोला प्रखंड के भाग 13 से सुनीता सोरेन, निर्मल करमाली, गायत्री देवी, संगीता देवी, सोमारी देवी, गोला भाग 14 से हिना कौसर, ममता देवी, बुधनी देवी, शहनवाज बेगम व गोला भाग 15 से रामभजन मुंडा ने नामांकन दाखिल किये. पंचायत समिति सदस्य के लिए तीन प्रखंडों से 95 लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किये. दुलमी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के लिए 18, गोला प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के लिए 53 तथा चितरपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के लिए 24 लोगों ने नामांकन दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें