लीड) फ्लैग-झारखंड इंटर कॉलेज का स्थापना दिवस मना हेडिंग-शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं :ओझा वार्षिक खेलकूद के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गयाफोटो 29गिद्दी18,19-पुष्प अर्पित करते अतिथि व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं गिद्दी(हजारीबाग). झारखंड इंटर महाविद्यालय होसिर का 20वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया. समारोह के अतिथियों ने स्व टेकलाल महतो, कॉलेज के पूर्व सचिव जीवनाथ राम महतो व घनेनाथ महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. मुख्य अतिथि अरगडा क्षेत्र के अधिकारी रामेश्वर ओझा ने कहा कि यह महाविद्यालय अब पहचान का मोहताज नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र में यह महाविद्यालय शिक्षक का अलख जगा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ेंगे, तभी देश व झारखंड का विकास संभव है. डॉ0 बीएन ओहदार, मुख्य प्रबंधक आरडी सिंह, बिरबल महतो, शासी निकाय के सचिव युगलकिशोर महतो, पूर्व सचिव चुकेंद्र महतो, हुकुमनाथ महतो, प्राचार्य खेमनाथ महतो आदि ने भी अपनी बातें रखी. छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वार्षिक खेलकूद के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ रामकिशोर पाठक ने की. संचालन सेवालाल महतो ने किया. इस अवसर पर सुरेश महतो, भुवनेश्वर महतो, तूफानी राम, जीतू महतो, नागेश्वर पटेल, गोवर्धन महतो, भुवनेश्वर राम, वासुदेव प्रसाद, मंजू कुमारी, रूपा कुमारी, डॉ जगतपाल टुंडवार, मंसूर आलम, दीपचंद महतो, महावीर स्वांसी, दानो महतो, कुमारी मुन्नी, पुष्पा, कुमार विनोद आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-झारखंड इंटर कॉलेज का स्थापना दिवस मना
लीड) फ्लैग-झारखंड इंटर कॉलेज का स्थापना दिवस मना हेडिंग-शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं :ओझा वार्षिक खेलकूद के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गयाफोटो 29गिद्दी18,19-पुष्प अर्पित करते अतिथि व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं गिद्दी(हजारीबाग). झारखंड इंटर महाविद्यालय होसिर का 20वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया. समारोह के अतिथियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement