9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी रजरप्पा को सात गोल्ड

डीएवी रजरप्पा को सात गोल्डकलस्टर लेवल बॉक्सिंग प्रतियोगिता28 चितरपुर एफ, जी, आर झंडोत्तोलन करते, खिलाड़ी को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि एवं कोट में बॉक्सिंग करते खिलाड़ी रजरप्पा. डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट में नेशनल स्पोटर्स के तहत तीन दिवसीय कलस्टर लेवल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी हजारीबाग जोन […]

डीएवी रजरप्पा को सात गोल्डकलस्टर लेवल बॉक्सिंग प्रतियोगिता28 चितरपुर एफ, जी, आर झंडोत्तोलन करते, खिलाड़ी को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि एवं कोट में बॉक्सिंग करते खिलाड़ी रजरप्पा. डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट में नेशनल स्पोटर्स के तहत तीन दिवसीय कलस्टर लेवल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी हजारीबाग जोन की डायरेक्टर उर्मिला सिंह व विशिष्ट अतिथि डीएवी आरा कुजू के प्राचार्य आरके राय, भरेचनगर के प्राचार्य एमके मिश्रा उपस्थित थे. डायरेक्टर उर्मिला सिंह ने कहा कि डीएवी के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी. बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पांच व बालिका वर्ग में तीन मैच खेला गया. रजरप्पा के सुरेंद्र कुमार बनाम आरा कुजू के अनंत कुमार, अनुज कुमार बनाम अखिल कुमार, आकाश सिंह बनाम मनिकांत कुमार, मजबीन असद बनाम सलमान खान, आर्यन कुमार बनाम अमन कुमार सौरभ के बीच मैच हुआ. जिसमें डीएवी रजरप्पा के पांच में से चार खिलाड़ियों ने मैच जीत कर गोल्ड मेडल हासिल किया. जबकि बालिका वर्ग में डीएवी रजरप्पा की प्रिया कुमार बनाम नानसी कुमारी, कोमल प्रिया बनाम अंजलि कुमारी, रिया पोद्दार बनाम रिया केसरी के बीच मैच हुआ. तीनों मैच डीएवी रजरप्पा के खिलाड़ियों ने जीता. विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य एचके झा ने कहा कि कलस्टर लेवल पर जीतनेवाले खिलाड़ी 29 व 30 अक्तूबर को जोनल स्तर पर खेलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें